Bihar News: भाजयुमो बिहार प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस संविधान और बाबा साहेब का नाम लेकर झूठ और भ्रम फैला रही है. लेकिन, सच्चाई यह है कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के योगदान को नजरअंदाज़ ही नहीं किया, उनका अपमान भी किया है.
Trending Photos
पटनाः Bihar News: कांग्रेस पर बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाकर बिहार भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. भाजयुमो के कार्यकर्ता जैसे ही कांग्रेस कार्यालय के सामने पहुंचे, वैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए. इसके बाद कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तू-तू, मैं-मैं की स्थिति भी आई, जिसके बाद पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को समझाकर हटाया.
भाजयुमो बिहार प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस संविधान और बाबा साहेब का नाम लेकर झूठ और भ्रम फैला रही है. लेकिन, सच्चाई यह है कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के योगदान को नजरअंदाज़ ही नहीं किया, उनका अपमान भी किया है. जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने खुद को भारत रत्न से सम्मानित किया, राजीव गांधी को कांग्रेस सरकार में भारत रत्न मिला. लेकिन, बाबा साहेब को उनके निधन के बाद भी भारत रत्न नहीं दिया गया. बाबा साहेब को भारत रत्न से तब सम्मानित किया गया, जब जनता दल की सरकार भाजपा के समर्थन से सत्ता में थी.
यह भी पढ़ें- ISRO को बिहार से मिला साइंटिस्ट, प्रथम एयरोनॉटिकल वैज्ञानिक बने सौरभ कुमार सिंह
भाजयुमो प्रदेश महामंत्री सीमांत शेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब को उनका उचित सम्मान दिया है. प्रधानमंत्री ने मऊ, नागपुर, मुंबई, दिल्ली और लंदन में पंच तीर्थ का निर्माण कराया, संविधान दिवस मनाना शुरू किया और बाबा साहेब की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया.
उन्होंने आरोप लगाया कि हम लोगों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर कांग्रेस के गुंडों ने आकर लाठियां चलाई. लेकिन, हम सब युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हैं, न डरेंगे, न झुकेंगे. संसद में राहुल गांधी सांसदों के साथ मारपीट कर रहे हैं और पटना में उनके कार्यकर्ता उनके नक्शे-कदम पर गुंडागर्दी कर रहे हैं. देश की जनता कांग्रेस, राहुल गांधी और उनके कार्यकर्ताओं के संस्कार को देख रही है.
इनपुट- आईएएनएस के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!