Cracks in Mahabodhi Temple: बिहार के बोधगया में स्थित महाबोधि मंदिर बौद्ध धर्म के लोगों के साथ राज्य के लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण स्थल है. जिसे देश की गौरवशाली विरासत का प्रतीक माना जाता है. महाबोधि मंदिर वही स्थान है जहां भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. यह प्रसिद्ध और ऐतिहासिक मंदिर न केवल बौद्ध श्रद्धालुओं के लिए आस्था का एक प्रमुख केंद्र है. बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक धरोहर का भी प्रतीक है. जिसे साल 2002 में यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट के रूप में घोषित किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: जमीन विवाद में महिला के साथ जमकर मारपीट, धारदार हथियार से कई बार वार, हुई मौत


ज़ी मीडिया ने महाबोधि मंदिर के खबर को विस्तार से प्रसारित किया था, जिसमें बताया गया था कि महाबोधि मंदिर के दिवारों में दरारें आ गई है. मंदिर में भगवान बुद्ध की प्रतिमाओं के आसपास के हिस्सों में दरारें हैं. जो कि स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है, यहां तक कि मंदिर के विभिन्न हिस्सों में आए दरारों के वजह से लोहे की छड़ें भी उभर आई हैं. मंदिर की यह स्थिति इस महत्वपूर्ण धरोहर को नष्ट होने के कगार पर डाल रही है.
 
बता दें कि महाबोधि मंदिर की देखरेख का जिम्मा बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी (बीटीएमसी) के पास है. हालांकि, मंदिर की वर्तमान हालत यह दर्शा रही है कि प्रबंधन इन समस्याओं से अनजान या लापरवाह है. मंदिर के मरम्मत और संरक्षण के कार्यों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं.


ज़ी मीडिया पर खबर प्रसारित होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. डीएम ने इस बात का संज्ञान लिया है. महाबोधि मंदिर के प्रति आखिर लापरवाह कौन, बीटीएमसी या भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग.


ये भी पढ़ें: शराबबंदी वाले बिहार में शराबी बेटा, नशे में मां-बाप सहित भाइयों को जमकर पीटा


बोधगया के बीटीएमसी ने बताया कि मंदिर की दरारें सामान्य है. वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल महाबोधि मंदिर के दरार को छोड़ कर रेलिंग की बात की चर्चा की है. बताया कि यह एक सामान्य बात है. बीटीएमसी ने खुद स्वीकार किया की महाबोधी मंदिर के रेलिंग जर्जर अवस्था में है. तस्वीर खुद बयां करती है कि महाबोधि मंदिर में कितनी दरार है. दरार के अलावे रेलिंग की भी स्थिति जर्जर है. यह खुलासा खुद बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति ने प्रेस रिलीज जारी कर की है. 


इनपुट - पुरुषोत्तम कुमार के साथ 


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!