Train Accident: बिहार में शुक्रवार (03 नवंबर) को दो बड़ी रेल दुर्घटनाएं होते-होते बचीं. पहली दुर्घटना जहानाबाद में सामने आई, जहां एक क्रॉसिंग पर मालगाड़ी से एक ट्रक टकरा गया. वहीं दूसरी घटना जमूई में हुई, जहां सिमुलतला रेलवे स्टेशन के पास पुरी-जयनगर एक्सप्रेस (18419) के द बर्निंग ट्रेन होने से बाल-बाल बची. रेल लाइन के ओवरहेड तार में अचानक आग लग गई और पुरी-जयनगर एक्सप्रेस को उसमें से अंदर गुजरना पड़ा. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

 


जहानाबाद में पटना-गया रेल खंड के कनौदी रेलवे गुमटी के पास एक मालगाड़ी को रैक प्वाइंट पर लगाया जा रहा था, तभी कनौदी रेलवे फाटक पर हाइवा रेलवे क्रॉसिंग पार करने लगा. गुमटीमैन ने समय पर फाटक बंद नहीं किया, जिससे ट्रैक पर एक हाइवा आ गया और वो मालगाड़ी से टकरा गया. हाइवा चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली लेकिन हाइवा के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद चालक भी फरार हो गया. स्थानीय लोगो की माने तो इस टक्कर में अचानक जोर से आवाज आई जिसके बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. 

 


 

ग्रामीणों ने इस गेटमैन की लापरवाही बताया है. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि गेटमैन के मना करने के वावजूद हाइवा जबरन क्रॉसिंग पार करने पर अड़ा था. हाइवा चालक ने फाटक बंद नहीं होने दिया और अंत में हादसा हो गया. इस हादसे के बाद पटना-गया रेल खंड के अपलाइन घंटो बाधित हो गया. वही सूचना मिलने के बाद रेलवे विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंच गए और क्रेन से हाइवा हटाकर रेल यातायात शुरू कराया गया. अब रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

 


 

दूसरी ओर जमूई के सिमुलतला रेलवे स्टेशन के पास पुरी-जयनगर एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होते-होते बची. दरअसल, रेल लाइन के ओवरहेड तार में अचानक आग लग गई. इसी दौरान पुरी-जयनगर एक्सप्रेस पहुंच गई. ट्रेन की गति तेज थी तो ड्राइवर चाह कर भी घटनास्थल से पहले गाड़ी नहीं रोक पाया. इस तरह ट्रेन आग की लपटों के बीच आगे निकल गई. घटना की जानकारी ट्रेन ड्राइवर आर. बेसरा ने सिमुलतला स्टेशन मास्टर महेश कुमार को दी. इसके बाद ओवरहेड तार से बिजली के कनेक्शन को काटा गया. बाद में ट्रेन रोककर उसकी जांच भी की गई.