जहानाबाद में पुलिस की आंखों में ठेला व्यवसायी ने झोंका मिर्च पाउडर, जानें क्या है मालमा
पूछताछ के दौरान थाने को सूचना मिली कि व्यवसायी को हिरासत में लेने पर आसपास के दुकानदार व आक्रोशित ग्रामीणों ने पंडौल मोड़ पर आगजनी कर शकुराबाद- कुर्था मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. थानाध्यक्ष के खिलाफ नारे बाजी करने लगा.
जहानाबाद : शकुराबाद थाना क्षेत्र के पंडौल मोड़ के समीप बुधवार को पुलिस की आंखों में ठेला व्यवसायी ने मिर्च पाउडर झोंक दिया. दरअसल, मुर्गी फार्म संचालक के द्वारा लाउडस्पीकर लगाकर तेज आवाज में मुर्गी बेचा जाता था, उसी को मना करने के उद्देश्य से पंडौल मोड पहुंचे थे. हालांकि फॉर्म संचालक बंद कर फरार हो गया था. पास में गोलगप्पा बेच रहा ठेला व्यवसायी से पूछताछ करने लगा तो उसने अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिस पर मैं डांट-फटकार लगाने लगा. उसी बीच वह मेरे आंख में मिर्ची का पाउडर झोंक कर हमला कर दिया.
ठेला व्यवसायी के समर्थन में उतरे ग्रामीण
बता दें कि पूछताछ के दौरान थाने को सूचना मिली कि व्यवसायी को हिरासत में लेने पर आसपास के दुकानदार व आक्रोशित ग्रामीणों ने पंडौल मोड़ पर आगजनी कर शकुराबाद- कुर्था मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. थानाध्यक्ष के खिलाफ नारे बाजी करने लगा. इसके बाद थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि पंडौल मोड़ पर कुछ लोग सड़क जाम कर आगजनी कर रहे हैं. सूचना पाते ही दल-बल के साथ घटनास्थल पुलिस पहुंची पुलिस की गाड़ी देखते ही जाम कर रहे लोग रफू-चक्कर हो गए.
लोगों ने पुलिस प्रशसान के खिलाफ लगाए नारे
बता दें कि व्यवसायी के गिरफ्तार होने के बाद लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने आग बुझा कर यातायात को चालू करवाया, लेकिन आगजनी की वजह से लगभग आधे घंटे तक सड़क जाम रहा. जिसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कुछ देर के लिए पंडौल मोड़ पुलिस छावनी में तबदील हो गयी.
ये भी पढ़िए- उत्तर बिहार के जूट मिल पर नो वर्क-नो पे का नोटिस, हजारों मजदूरों के लिए रोजगार का संकट