जहानाबाद: जहानाबाद के गांधी मैदान में श्रम संसाधन विभाग द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन डीएम रिची पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. इस रोजगार मेला में सैकड़ो 20 वर्ष से 35 वर्ष के आयु वर्ग के युवा अभ्यर्थी शामिल हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेले में 24 कंपनियां हुई शामिल
बता दें कि नियोजन मेला में कुल 24 कंपनियां शामिल है. जिनके द्वारा कुल 27 सौ लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस मेले में जहानाबाद के अलावा अरवल जिले के भी अभ्यर्थी शामिल हुए. इधर मेला का उद्धाटन करते हुए डीएम रिची पांडेय ने कहा कि सरकार ने नियोजनालय के माध्यम से बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए सुलभ व्यवस्था की है. युवा प्राइवेट कंपनी में आवेदन कर नौकरी ले सकते हैं या जो कम शिक्षित हैं वे उद्योग विभाग से ऋण प्राप्त कर स्वरोजगार आरंभ कर सकते हैं.


हुनरमंद होकर स्वावलंबी बन रहे युवा
इस मेला में कुशल युवा प्रोग्राम योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त 15 युवतियों को डीएम ने प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि कुशल युवा प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा हुनरमंद होकर स्वावलंबी बन रहे हैं. गौरतलब हो कि कोरोना काल के बाद पहली बार जहानाबाद में जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला लगाया गया है. जिसमें 24 कंपनियों ने स्टाल लगाया है. इसमें जीविका,जिला उधोग केंद्र,डीआरसीसी, श्रम विभाग, रिलायंस,सिक्युरेटी गार्ड,पलनजी समेत कई अलग-अलग नियोक्ता शामिल हैं. बायोडाटा लेकर उनका एनसीएस पोर्टल पर निबंधित किया जा रहा है. इस मौके पर डीएम के अलावा एसडीओ मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में युवक युवतियां मौजूद थे.


इनपुट- मुकेश कुमार


ये भी पढ़िए- Pakadua Biyah Trailer: ‘पकड़ुआ बियाह’ का ट्रेलर आउट, अंकुश राजा और रक्षा गुप्ता दिखेंगे मुख्य भूमिका में