कैमूर : कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के पुसौली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. मोहनिया पुलिस ने दुर्गावती के पूर्व प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र गुप्ता के होटल से 5 जोड़ी लड़के और लड़कियों को हिरासत में ले लिया है और हिरासत में लिए गए लड़कों के वाहन को भी पुलिस जप्त कर थाने ले गई. वहीं होटल से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं. पुलिस की इस कार्रवाई को देखते हुए होटल का संचालक और मैनेजर दोनों फरार हो गया. पुलिस इन दोनों लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होटल में पिछले एक साल से चल रहा था सेक्स रैकेट
कैमुर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 के किनारे पुसौली के पास आदित्य होटल नामक प्रतिष्ठान है. जहां पर खाने और ठहरने का व्यवस्था मिलता है, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे होने के कारण शहर से थोड़ी दूरी पर होने के कारण यहां पर सेक्स रैकेट पिछले एक सालों से चलता आ रहा था. जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब होटल में छापामारी किया तो होटल के अंदर बने कमरे से काफी आपत्तिजनक सामान की बरामदगी हुई और कमरे में 5 जोड़ी लड़के और लड़कियां आपत्तिजनक हालत में बरामद हुए. जिसे पुलिस ने पांचों को हिरासत में ले लिया है. सभी के परिजनों को सूचना देते आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.


जिले में बिना लाइसेंस के संचालित है होटल और रेस्टुरेंट
कैमूर जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो दिल्ली से कोलकाता को जोड़ता है. जिसको लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे कई होटल और रेस्टुरेंट बिना लाइसेंस के भी संचालित हो रहे हैं. इसी तरह का एक होटल आदित्य भी था. यहां पर रहने और खाने का भी प्रबंध था. शहर से दूर होने के कारण और सड़क किनारे एकांत जगह पर होने के कारण होटल मालिक और होटल मैनेजर द्वारा पैसे की लालच में सेक्स रैकेट की आड़ में झोंक दिया गया. जिससे चंद घंटों में ही होटल को अच्छी कमाई होने लगी. इस मामले को लेकर मोहनिया थाना प्रभारी द्वारा दुर्गावती के पूर्व प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र गुप्ता जो वर्तमान में आदित्य होटल के मालिक हैं और उनके मैनेजर पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. होटल के बगल खेती करने वाले लोग बताते हैं यह होटल पिछले एक साल से संचालित है. यहां पर अक्सर लड़के और लड़कियों का झुंड देखा जाता है. इस होटल में एक घंटे के लिए 600 से 700 रुपये की उगाही किया जाता था. जिससे होटल कि अच्छी कमाई हो रही थी. हम लोगों को बगल में होने के कारण काफी परेशानी होता थी, लेकिन फिर भी हम लोग कुछ कह नहीं पाते थे. आज पुलिस कार्रवाई हुआ है जरूरी है ऐसे लोगों पर लगाम लगाने की.


मोहनिया थाना के ए एस आई ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को वरीय पदाधिकारियों से सूचना मिला था कि मोहनिया थाना क्षेत्र के पुसौली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अवस्थित आदित्य रेस्टोरेंट में अनैतिक कार्य हो रहा है. सूचना के सत्यापन को लेकर जब यहां पहुंचा गया तो यहां के उपलब्ध कमरे में 5 जोड़ी लड़के और लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है. कमरे से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं. सभी को हिरासत में लेकर उनके परिजनों को सूचना देते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है. इन लोगों द्वारा होटल के बाहर खड़े किए गए वाहनों को भी जप्त कर लिया गया है. पुलिस की छापामारी देख होटल का मालिक और मैनेजर दोनों फरार हो गया है. इन दोनों के विरुद्ध नामजद मोहनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.


इनपुट- मुकुल जायसवाल


ये भी पढ़िए- बिहार: PFI के निशाने पर थे बीजेपी नेता संजीव मिश्रा, दो बार हो चुका था हमला