Medical Student Committed Suicide: गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीजी गर्ल्स हॉस्टल में रविवार (28 जुलाई) को एक मेडिकल छात्रा का शव पंखे से लटकता मिला. शव मिलने की सूचना मिलने के बाद पीजी गर्ल्स हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई और मगध मेडिकल थाना पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृतक छात्रा की पहचान डॉ. वंदना के रूप में की गई है. वह बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली थीं और अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में एमबीबीएस कर पीजी कर रही थीं. डॉ. वंदना एमबीबीएस कर पीजी फर्स्ट ईयर की छात्रा थीं और गायनी विभाग में इंटर्न कर रही थीं. पुलिस ने शव को पंखे से उतारकर वंदना के परिजनों को सूचना दी. परिजनों के आने के बाद यह पता लगाया जाएगा कि छात्रा ने आत्महत्या करने का कदम क्यों उठाया. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.


साथ ही मगध मेडिकल थाना पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. पुलिस ने हॉस्टल कैंपस में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया है और पीजी हॉस्टल में रह रहे अन्य छात्राओं से मृतक के बारे में पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर तफ्तीश कर रही है.


ये भी पढ़िए- Today Horoscope 2024: इन 4 राशियों के बहुत ही शुभ है आज का दिन, भगवान कुबेर का मिलेगा आशीर्वाद