नवादा में घर के अंदर लगी भीषण आग, बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत
मृतक के परिजनों ने बताया कि घर के सबसे बुजुर्ग फागू सिंह घर से कुछ दूरी पर अकेली ही सोया करते थे. घर के अंदर अचानक आग लग गई और किसी को कुछ भी पता नहीं चला. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले ली. परिजन ने कहा कि आग की लपटें तेज थीं.
नवादा : नवादा के गोपालपुर गांव में बृहस्पतिवार की रात एक घर में भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग फागू सिंह की जिंदा जलकर मौत हो गई है. हादसे के दौरान गांव के लोग एकत्रित हो गए, जब तक लोग आग बुझाते तब तक घर पूरी तरह जल गया था. हालांकि अभी आग के कारण का पता नहीं चल पाया है, पुलिस ने मामले की जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला
मृतक के परिजनों ने बताया कि घर के सबसे बुजुर्ग फागू सिंह घर से कुछ दूरी पर अकेली ही सोया करते थे. घर के अंदर अचानक आग लग गई और किसी को कुछ भी पता नहीं चला. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले ली. परिजन ने कहा कि आग की लपटें तेज थीं. घर के अंदर से उनका निकाल नहीं पाए. गांव के लोगों की मदद से आग को बुझाने का कार्या किया गया. जब तक आग बुझती तब तक बहुत देर हो गई थी. आग बंद होने के बाद घर में प्रवेश किया तो फागू सिंह का आधा शरीर जल गया था. उनको उन्होंने निकलने की कोशिश की होगी लेकिन आग काफी भयंकर लगी थी इसलिए वह अंदर ही दब गए होंगे जिससे मौत हो गई.
आग के कारणों का नहीं चल सका पता
मृतक फागू सिंह के बेटे ने बताया कि घर में सब को लगा की पिता खेत पर काम करने गए है. सभी घर वालों को भी यहीं जानकारी थी. हालांकि आग के कारणों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में थाना प्रभारी और पुलिस बल मौके पर पहुंची. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. पोस्टमार्ट रिपोर्ट के बाद भी मौत के सही कारणों का पता चलेगा.