नवादा : नवादा के वारिसलीगंज की सरकारी चिकित्सा व्यवस्था के तहत शनिवार को रेफरल अस्पताल में पुनः ओपीडी सेवा का शुभारंभ हुआ. बता दें कि लोगों के बीच विधायक अरुणा देवी, अस्पताल की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.आरती अर्चना, नप के कार्यपालक पदाधिकारी, जया, शिक्षाविद डा. गोविंद जी तिवारी, शैलेंद्र शर्मा, विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह समेत अन्य लोगो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओपीडी में 24 घंटे इमरजेंसी की बहाल रहेगी सेवाएं
इस दौरान विधायक ने कहा कि रेफरल अस्पताल में ओपीडी सेवा चालू होने से क्षेत्र के लोगों को कभी लाभ मिल सकेगा. साथ ही वारिसलीगंज पीएचसी में भीड़ कम होगी. अस्पताल की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि अभी रेफरल अस्पताल में सिर्फ ओपीडी संचालित होगी. जबकि पीएचसी में ओपीडी के अलावे 24 घंटे इमरजेंसी सेवा बहाल रहेगी. प्रसव एवं परिवार नियोजन ऑपरेशन का कार्य भी पीएचसी में ही होगी. सुबह के 9 बजे से दिन के दो बजे तक रेफरल अस्पताल पहुंचे मरीजों की प्राथमिक चिकित्सा किया जाएगा. इस क्रम में अगर कोई आपात स्थिति वाला मरीज रेफरल पहुंचता है तब उसे एम्बुलेंस से पीएचसी या अन्य बड़े संस्थान में शिफ्ट करवाया जाएगा.


रेफरल अस्पताल की 1982 में रखी गई थी आधारशिला
वारिसलीगंज रेफरल अस्पताल का निर्माण बिहार सरकार के तत्कालीन मंत्री रहे बंदी शंकर सिंह के प्रयास से 1982 में आधारशिला रखी गई थी. 30 शैय्या वाले उक्त अस्पताल का उदघाटन बिहार सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री बिंदेश्वरी दुबे के हाथों से सम्पन्न हुआ था. कुछ वर्षों तक अस्पताल में ओपीडी व इमरजेंसी सेवा ठीक ठाक चला. जब राज्य में चिकित्सक की कमी हुई तब अस्पताल की चिकित्सीय व्यवस्था चरमरा गई और ओपीडी भी संचालित होना बंद हो गया. अस्पताल बंद रहने की स्थिति में परिसर में बना चिकित्सक आवास आदि वीरान पड़ गया. क्षेत्र के कुछ उपद्रवी युवकों द्वारा अस्पताल के कमरों में छिपाकर शराब रखा जाने लगा. अस्पताल की परिसम्पत्तियों की चोरी आम बात हो गई.


इस बीच कई बार अस्पताल के रिपेयरिंग के नाम पर राशि की लूट पाट हुई. अब पुनः विधायक अरुणा देवी के क्षेत्र विकास योजना की राशि से अस्पताल को रिपेयरिंग करवाकर ओपीडी सेवा शुभारंभ किया गया है. हलांकि अस्पताल के संचालन में कइयों बाधाओ का सामना करना पड़ सकता है. बताया जाता है कि 5 साल से रिप्लाई अस्पताल बंद था. इस मौके पर भाजपा के श्रीकांत बमबम, संजय कुमार मंगल, पूर्व वार्ड पार्षद संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में रेफरल एवं पीएचसी अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी सहित सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.


इनपुट- यशवंत सिन्हा


ये भी पढ़िए- Bihar News Live Updates: बिहार दौरे पर हैं RSS प्रमुख भागवत, जानिए बिहार-झारखंड की बड़ी खबरें यहां