बिहार में शराब की तस्करी करने वाले दो बड़े माफिया औरंगाबाद से गिरफ्तार
बिहार में शराबबंदी के बावजूद माफियाओं का बिहार में अवैध शराब की तस्करी का खेल जारी है. लेकिन बिहार मध्य निषेध इकाई की टीम शराबबंदी के कानून को सख्ती से लागू कराने में जुटी हुई है
औरंगाबादः बिहार में शराबबंदी के बावजूद माफियाओं का बिहार में अवैध शराब की तस्करी का खेल जारी है. लेकिन बिहार मध्य निषेध इकाई की टीम शराबबंदी के कानून को सख्ती से लागू कराने में जुटी हुई है और इसी कड़ी में मध निषेध विभाग इकाई की टीम ने औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र से शराब माफिया सुनील भारद्वाज को गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर असम के फाइव स्टार होटल से फुंतो दोरजी खारीमे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
'दोनों गिरफ्तार पर बिहार में कुल 22 मामले दर्ज'
वहीं बिहार मधनिषेध विभाग इकाई पटना के डीएसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के दो शराब माफियाओं को सुनील भारद्वाज और फुंतो दोरजी खारीमे को गिरफ्तार किया गया है, जो लंबे समय से शराब के कारोबार में शामिल है. इन दोनों पर बिहार में कुल 22 मामले दर्ज है जो लंबे समय से फरार चल रहे थे. लेकिन गुप्त सूचना मिली की शराब माफिया सुनील भारद्वाज औरंगाबाद के अम्बा थाना क्षेत्र में है. जहां मध निषेध इकाई पटना की टीम ने गिरफ्तार कर लिया और उनके निशानदेही पर असम के फाइव स्टार होटल से गिरफ्तार कर बिहार लाया गया. जहां औरंगाबाद कोर्ट में पेश कराकर जेल भेजा जाएगा.
दोनों राजनीतिक घराने के रहने वाले
बता दें कि सुनील भारद्वाज यूपी के बुलंदशहर से और फुंतो दोरजी खारीमे असम के रहने वाले है, जो दोनों राजनीतिक घराने से आते है. पूर्व में सुनील भारद्वाज बहुजन समाज पार्टी से विधायक का चुनाव लड़ चुके है, तो फुंतो दोरजी खारीमे कांग्रेस से इन दोनों के नाम पर सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं हिंदुस्तान के बाहर दुबई में भी रियर स्टेट का कारोबार है. चूंकि बिहार में अवैध रूप से शराब कारोबार कर रहे थे.
दोनों का मुजफ्फरपुर के शराब माफिया के डॉन से इंवॉल्वमेंट
इसके लिए ये बिहार झारखंड के बड़े शराब माफिया जैसे में मुजफ्फरपुर के शराब माफिया बबुआ डॉन उर्फ अजय झा औरंगाबाद के कुछ माफिया, रोहतास के गैंग के साथ इन सभी का इंवॉल्वमेंट है और ये सभी मिलकर शराब का बिहार में शराब सप्लाई करते थे. लेकिन, मध निषेध को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब कारोबारियों से पैसे के लेनदेन के लिए बिहार के औरंगाबाद पहुंचा हुआ है. जहां बिहार मधनिषेध पटना इकाई की टीम ने धर दबोचा है. जिसे कोर्ट में पेश कराकर जेल भेजा जाएगा और बिहार के अलग-अलग थाने में दर्ज मामले रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.
इनपुट- जय कुमार
यह भी पढ़ें- जहानाबाद: बच्चे को बचाने में यात्री से भरी ऑटो पलटी, दो महिला जख्मी, एक की हालत गंभीर