गया में विशेष अभियान के तहत 392 लोग शराब पीने व बिक्री मामले में गिरफ्तार, लोगों में दिखी दहशत
बिहार में शराबबंदी कानून को लागू हुए लगभग 6 साल से अधिक हो गए है, लेकिन बिहार में शराब पीने और बेचने वालों की तादाद में किसी भी तरह से कोई भी बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है.
गयाः बिहार में शराबबंदी कानून को लागू हुए लगभग 6 साल से अधिक हो गए है, लेकिन बिहार में शराब पीने और बेचने वालों की तादाद में किसी भी तरह से कोई भी बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. वहीं इसके रोकथाम के लिए पूरे बिहार में सफलता दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश जारी किया गए थे. जिसके बाद गया जिले के उत्पाद विभाग के द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की जा रही है. वहीं विभाग के द्वारा एक सप्ताह के अंदर शराब के सेवन व ब्रिकी करने वाले कुल 392 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू
बता दें कि एक ओर जहां बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. वहीं शराबबंदी को लेकर उत्पाद विभाग के द्वारा विशेष अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है और शराब के सेवन करने वाले और बेचने वालो के खिलाफ एक मुहिम चलाकर गया जिला को पूर्ण शराब मुक्त करने में सफलता प्राप्त हो रही हैं. वहीं इस कार्रवाई के बाद शराब के सेवन और बिक्री करने वाले लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है. वहीं आज उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर 107 लोगों को गिरफ्तार किया है.
392 लोग शराब पीने व बिक्री मामले में गिरफ्तार
वहीं सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि शहर के सदर से 26, शेरघाटी से 30, टिकारी से 22, बथानी से 15 और डोभी चेक पोस्ट से 14 सहित कुल 107 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमे से 82 लोगों को शराब पीने तथा 25 लोग शराब बिक्री करने के मामले में गिरफ्तारी की गई है. जानकारी के मुताबिक शनिवार और रविवार को सप्ताह में दो दिन उत्पाद विभाग के कई टीमों के द्वारा विशेष अभियान चलाई जाती है. जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है. सभी गिरफ्तार लोगों को उत्पाद विभाग में रखा गया है. वहीं अक्टूबर महीने में अब तक 392 लोगों को शराब पीने व शराब की बिक्री के मामले में गिरफ्तारी की जा चुकी है.
इनपुट- जय प्रकाश कुमार
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुरः महिला के लिए 'देवदूत' बनकर आया RPF जवान, ट्रेन के नीचे आने से बचाई जान