गढ़वा: झारखंड के गढ़वा जिले के विशुनपुरा प्रखंड के बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा ने शनिवार को अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया गया कि बीडीओ शनिवार को दफ्तर नहीं पहुंचे और सुबह से ही उनके आवास का दरवाजा बंद था. दोपहर में जब प्रखंड का एक अधीनस्थ कर्मचारी किसी फाइल पर उनका हस्ताक्षर कराने के लिए उनके आवास पहुंचा, तो दरवाजा न खुलने पर उसने इसकी सूचना बाकी स्टाफ को दी. इसके बाद कर्मियों ने विशुनपुरा थाने को इसकी सूचना दी. खिड़की से झांकने पर बीडीओ का शव रस्सी से झूलता दिखा. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोलकर शव उतारा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना की जानकारी मिलने पर उपायुक्त शेखर जमुआर घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि बीडीओ पर दो दिन पहले राजस्व उपनिरीक्षक जीतेन्द्र कुमार के घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगा था. इस संबंध में राजस्व उपनिरीक्षक ने उपायुक्त को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. बताया जा रहा है कि इस घटना से वो काफी परेशान थे. बताया जा रहा है कि बीडीओ पहले से ही मानसिक रूप से असामान्य रहा करते थे. डीसी को आवेदन दिये जाने के बाद से वो और परेशान दिख रहे थे.


घटना की जानकारी मिलने पर डीसी सहित जिले के अधिकारी उनके सरकारी आवास पर पहुंचे और घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली. विशुनपुरा के बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा के द्वारा अपने सरकारी आवास में फांसी लगाने की घटना के बारे में सुनने के बाद लोग स्तब्ध हैं. वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लग गई है.


इनपुट- आईएएनएस


ये भी पढ़ें- झारखंड में एनडीए-'इंडिया' ने 16 नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा, हासिये पर गए कई दिग्गज