Haryana Crime: बच्ची पर चढ़ी स्कूल बस विवाद में शिकायत करने आए युवक की स्कूल में छुरा घोंपकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2568695

Haryana Crime: बच्ची पर चढ़ी स्कूल बस विवाद में शिकायत करने आए युवक की स्कूल में छुरा घोंपकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

चरखी दादरी जिले के गांव चरखी स्थित एक निजी स्कूल में बस चालक की शिकायत करने पहुंचे युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त छुरा भी बरामद किया है.

Haryana Crime: बच्ची पर चढ़ी स्कूल बस विवाद में शिकायत करने आए युवक की स्कूल में छुरा घोंपकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Charkhi Dadri Crime News: चरखी दादरी जिले के गांव चरखी स्थित एक निजी स्कूल में बस चालक की शिकायत करने पहुंचे युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त छुरा भी बरामद किया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और उससे वारदात के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी. 

पुलिस को दी गई शिकायत में गांव घिकाड़ा के सरपंच विपिन कुमार ने बताया कि उनका बेटा प्रतीक चरखी स्थित ग्रीन मिडोज स्कूल में पढ़ता है. शुक्रवार सुबह उनके बेटे को लेने के लिए स्कूल की बस आई थी. उनकी पत्नी बेटे को बस तक छोड़ने के लिए गई थी और उनके साथ बेटी लक्षित भी थी. पत्नी ने बेटे को स्कूल बस में बैठाया. इसी दौरान चालक ने लापरवाही से बस उनकी बेटी लक्षित पर चढ़ा दी. बस शरीर के ऊपर से गुजर जाने से बेटी घायल हो गई. पूरा मामला सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया.

ये भी पढ़ें: Bhiwani Crime: घर के बाहर से दो साल की बच्ची हुई किडनैप, खेत में बने एक कमरे में बंद मिली मासूम

 

इसके बाद में सरपंच अपने दोस्त धर्मबीर उर्फ नवीन, अमित, साहिल आदि को लेकर ग्रीन मिडोज स्कूल शिकायत करने पहुंचे थे. इसी दौरान स्कूल संचालक योगेंद्र व सुरेश ने अपने गांव वालों को साजिश के कुछ लोगों को बुला लिया. झगड़े में गांव चरखी निवासी कर्मबीर ने छुरा से नवीन पर हमला कर फरार हो गया. घायल को चरखी दादरी में अस्पताल में लाया गया. वहां से उसे रोहतक रेफर किया गया. रोहतक में इलाज के दौरान नवीन ने दम तोड़ दिया. मामले में सदर थाना पुलिस ने चार लोगों पर केस दर्ज करके जांच शुरू की थी. वारदात के अगले ही दिन थाना सदर दादरी की टीम ने मुख्य आरोपी गांव चरखी निवासी कर्मबीर उर्फ कन्नी को काबू कर उससे वारदात में प्रयुक्त छुरा बरामद कर लिया है. 

डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि आरोपी गांव चरखी निवासी कर्मबीर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से वारदात में प्रयुक्त छुरा भी बरामद कर लिया है. आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया जाएगा और पूछताछ की जाएगी. 

Input: Pushpender Kumar