गढ़वा में भाकपा माओवादी की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने बरामद किए 3 किलो प्रेशर आईईडी बम
Garhwa News: झारखंड के गढ़वा जिले में एंटी नक्सल अभियान में निकली सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने जमीन के अंदर दबे 3 किलो का प्रेशर आईईडी बम बरामद किया है. जिसे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाया था.
Garhwa News: झारखंड के गढ़वा जिले में भाकपा माओवादी की बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है. भाकपा माओवादी ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जमीन के अंदर तीन किलो केन बम लगा रखा था, लेकिन एंटी नक्सल अभियान में निकली सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के इरादे पर पानी फेरते हुए, इस बड़ी सफलता को अपने नाम किया है. गढ़वा के भंडरिया थाना क्षेत्र के बुढा पहाड़ के समीप सीआरपीएफ 172 बटालियन के द्वारा सर्च के दौरान 3 किलो का प्रेशर आईईडी बम बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: दरभंगा पूर्व वार्ड पार्षद और जिला शांति समिति की महिला सदस्य पर चाकू से जानलेवा हमला
CRPF टीम ने प्रेशर आईईडी बम को किया डिसमिस
बम बरामद करने के बाद सीआरपीएफ टीम ने प्रेशर आईईडी बम को डिसमिस कर दिया. उन्होंने बम निरोधक दस्ता टीम के सहयोग से बम को विस्फोट कर नष्ट कर दिया है. सीआरपीएफ कमांडर नुपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान बुढ़ा पहाड़ से तुमेर की ओर जा रहे थे. इस दौरान सर्च अभियान के क्रम में प्रेशर आईईडी बम बरामद किया गया है.
पूर्व में भी बरामद किए जा चुके हैं कई बम
बता दें कि इसके पूर्व भी सीआरपीएफ के द्वारा भारी मात्रा में प्रेशर आईईडी बम बरामद किया गया था. जिसे नक्सलियों ने जमीन के अंदर बड़ी साजिश को अंजाम देने के इरादे से लगाया था.
इनपुट - आशीष प्रकाश राजा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!