Garhwa News: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस पर मुस्लिम बस्ती में हुआ पथराव, बवाल में कई लोग हुए घायल
Garhwa Durga Puja Clash: पत्थरबाजी की घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन लोगों की हालत इतनी गंभीर है कि उनको रांची रेफर किया गया है.
Garhwa Durga Puja Clash: झारखंड में गढ़वा जिले में एक बार फिर से हिंदू त्योहार को निशाना बनाया गया. यहां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मुस्लिम बस्ती से जमकर पथराव हुआ, जिससे भारी तनाव उत्पन्न हो गया. दोनों समुदाय में हुए पथराव में कई लोग जख्मी हो गए. यह घटना सदर प्रखंड अंतर्ग लखैया गांव की है. बताया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय के लोग अपनी बस्ती से प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे जुलुस को रास्ता नहीं दे रहे थे. जिसपर हंगामा शुरू हो गया. थोड़ी देर में बस्ती से पथराव शुरू हो गया. पत्थरबाजी की घटना मे दोनों पक्ष के कई लोगो को चोटे आई हैं. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने भी बचाव के लिए लाठियां भांजी. बताया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय के लोग भी अपने बस्ती से माता की प्रतिमा को विसर्जन नहीं होने देने के लिए अड़े हुए थे.
पत्थरबाजी की घटना मे दोनों पक्ष के कई लोगो को चोटें आई हैं. तीन लोगों की हालत इतनी गंभीर है कि उनको रांची रेफर किया गया है. वहीं स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को लाठीजार्च करना पड़ा. भारी पुलिस की तैनाती के बाद हालात काबू में आए. इसके बाद पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी की पहल पर मुस्लिम समुदाय और हिन्दू समुदाय के कुछ लोगों ने एक बैठक की, जिसमें शर्त के आधार पर माहौल शांति का रास्ता निकाला गया. शर्त के अनुसार, अब विवादित सरकारी रास्ते से होकर न तो कभी प्रतिमा का विसर्जन होगा और न ताजिया या सिफर जाएगी. पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि कुछ बाहरी लोगों ने गांव का माहौल खराब करने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें- Patna: पटना में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, अनियंत्रित कार ने मचाया उत्पात
वहीं इस मामले में डीसी ने कहा कि लिखित सहमति अभी बनाई गई है. यह दोनों समुदाय के लोगों ने मिलकर किया है. फिर हाथ मिलाया है यही खूबसूरती की एक अच्छी झलक है. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ने भी खूब मेहनत की है. डीसी ने कहा कि हमने तो पूर्व विधायक को मना कर दिया था, लेकिन इन्होने ही आकर मामले को शांत कराया. वहीं एसपी दीपक पाण्डेय ने कहा की प्रतिमा विसर्जन को लेकर दो समुदायो मे तनाव था. अब मामला शांत हो गया है. जो भी दोषी होंगे, उन्हें चिन्हित कर कार्यवाई की जाएगी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!