गढ़वा: गढ़वा जिले की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूटपाट की साजिश रच रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तीन देशी कट्टे और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. यह कार्रवाई ग्रामीणों की गुप्त सूचना पर की गई, जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अपराधियों को घटना को अंजाम देने से पहले ही पकड़ लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुप्त सूचना पर कार्रवाई
गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ लोग हरिहरपुर ओपी क्षेत्र और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में लूटपाट की योजना बना रहे हैं. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए बंशीधर नगर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. छापेमारी के दौरान तीनों अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.


अपराधियों के फोन में मिले सबूत
गिरफ्तारी के बाद अपराधियों के मोबाइल फोन की जांच में पुलिस को बड़ी जानकारी मिली. फोन में अपराधियों की हथियारों के साथ तस्वीरें मिलीं, जिससे उनकी मंशा साफ हो गई. गहन पूछताछ के बाद अपराधियों के पास से तीन देशी कट्टे भी बरामद किए गए.


पकड़े गए अपराधी और उनकी योजना
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बत्तो गांव निवासी पवन कुमार गुप्ता और सुबोध कुमार गुप्ता के रूप में हुई. तीसरा अपराधी, राजू कुमार, हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के भंडार टोला का रहने वाला है. इन तीनों की योजना थी कि सीमावर्ती इलाकों में लूटपाट और अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाए.


पुलिस की त्वरित कार्रवाई
गढ़वा पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एसपी दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि पुलिस अपराधियों पर सख्त नजर रखे हुए है और भविष्य में भी ऐसे आपराधिक कृत्यों को रोकने के लिए तत्पर है. ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इलाके में संभावित बड़ी घटना को टाल दिया गया है. साथ ही पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में सुरक्षा का विश्वास बढ़ा है. पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि अगर किसी को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत सूचित करें. पुलिस का यह कदम अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक और सफलता है.


इनपुट- आशीष प्रकाश राजा


ये भी पढ़िए-  भगवान ऐसा पति सबको दे, बीमार पत्नी की सांस बना हमसफर,कंधे से ढोता है ऑक्सीजन सिलेंडर