गढ़वा:  गढ़वा जिले के नगर उंटारी थाना पुलिस को शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है. झारखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित बिलासपुर गांव के पास पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें एक संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका गया. जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो उसके ऊपर मोडिफाइड जगह में भारी मात्रा में छिपाकर रखी गई अंग्रेजी शराब बरामद हुई. इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जो बिहार के छपरा जिले के रहने वाले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को एसपी के माध्यम से गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप यूपी से झारखंड के रास्ते बिहार ले जाई जा रही है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने यूपी-झारखंड सीमा पर सख्त चेकिंग अभियान लगाया. इस चेकिंग अभियान में पुलिस को सफलता मिली और उन्होंने भारी मात्रा में शराब को जब्त किया. शराब की खेप में ऑफिसर चॉइस ब्रांड की 610 बोतलें और आफ्टर डार्क ब्लू ब्रांड की 450 बोतलें बरामद की गई हैं. इसके साथ ही स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है.


पुलिस के अनुसार झारखंड में इस समय विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, इसी वजह से बॉर्डर पर सख्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके. गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्तियों पर पहले भी शराब की तस्करी में शामिल होने का शक है और पुलिस उनके पिछले रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है. यह कार्रवाई चुनाव के दौरान अवैध शराब के उपयोग को रोकने के उद्देश्य से की गई है, ताकि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.


इस चेकिंग अभियान के दौरान की गई इस बरामदगी को पुलिस एक बड़ी उपलब्धि मान रही है, क्योंकि इससे अवैध तस्करी पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी. पुलिस का कहना है कि चुनाव के मद्देनज़र आने वाले दिनों में भी बॉर्डर पर इसी तरह के चेकिंग अभियान जारी रहेंगे, ताकि शराब तस्करी जैसे गैर-कानूनी काम पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके और चुनाव के माहौल में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो.


इनपुट- जी बिहार झारखंड ब्यूरो


ये भी पढ़िए-  Chhath Puja 2024: बिहार की जेलों में छठमय माहौल, गूंज रहे हैं छठी मईया के गीत