बिहार: गिरिराज सिंह का कांग्रेस पर हमला, कहा- नेहरू के काम को हमारी सरकार ने किया
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जो काम पंडित नेहरू को करना चाहिए वह काम हमारी सरकार ने किया. उन्होंने कहा कि सीएए के बहाने देश को डराने, बांटने और तोड़ने की साजिश की जा रही है.
अररिया: बीजेपी (BJP) के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा है कि सरकार किसी भी कीमत पर नागरिकता संशोधन एक्ट (Citizenship Amendment Act) को वापस नहीं लेगी. उन्होंने कहा कि यह एक्ट नागरिकता देने का कानून है न कि नागरिकता छीनने का कानून हैं.
गिरिराज सिंह ने कहा कि जो लोग इस कानून से डरे हुए हैं दरअसल वे डरे नहीं हुए नहीं हैं बल्कि दूसरों का डरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएए के खिलाफ जहां भी धरना हो रहा है वहां शरजील इमाम (Sharjeel Imam) जैसे लोग भाषण देते हैं. साथ ही इन धरनास्थलों पर कई तरह के नारे लगाए जाते हैं और यह जग जाहिर है.
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जो काम पंडित नेहरू को करना चाहिए वह काम हमारी सरकार ने किया. उन्होंने कहा कि सीएए के बहाने देश को डराने, बांटने और तोड़ने की साजिश की जा रही है.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिहार के अररिया पहुंचे थे. इस दौरान अररिया सांसद प्रदीप सिंह सहित कई कार्यकर्ताओ ने गिरिराज सिंह का जोरदार स्वागत किया.