Apple iPhone 15 Price Cut: अगर आप कम कीमत में इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल काम का साबित हो सकता है. इस समय यह स्मार्टफोन काफी कम दाम में मिल रहा है. आइए आपको बताते हैं कि आप इसे कैसे खरीद सकते हैं.
Trending Photos
iPhone 15 Discount: ऐप्पल के प्रीमियम स्मार्टफोन iPhone 15 की कीमत थोड़ी ज्यादा है. इसलिए सभी के लिए इस फ्लैगशिप फोन को खरीदना संभव नहीं होता. लेकिन, अगर आप कम कीमत में इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल काम का साबित हो सकता है. इस समय यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर काफी कम दाम में मिल रहा है. आप इसे 25 हजार से कम दाम में भी खरीद सकते हैं. आइए आपको iPhone 15 पर मिलने वाले इस ऑफर के बारे में बताते हैं.
iPhone 15 पर डिस्काउंट
iPhone 15 (Black, 128 GB) की कीमत पहले 69,900 रुपये थी. लेकिन, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर यह फोन बिना किसी बैंक डिस्काउंट के 14% की छूट के बाद 59,999 में मिल रहा है. साथ ही इस फोन पर बढ़िया एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिससे फोन की कीमत और भी ज्यादा कम हो जाती है.
यह भी पढ़ें - बिना चार्जर कैसे करें फोन चार्ज? जान लें ये तरीके, फटाक से फुल होगी बैटरी
iPhone 15 ऑफर
फ्लिपकार्ट पर आईफोन 15 की कीमत 59,999 रुपये है. लेकिन, अगर आप अपने पुराने iPhone 14 को एक्सचेंज करते हैं तो आपको 35,500 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है. इस तरह फोन की कीमत सिर्फ 24,499 रुपये हो जाती है. हालांकि, एक्सचेंज करने वाले फोन की वैल्यू उसके कंडीशन पर निर्भर करती है. आपको फोन की डिटेल्स डालकर वैल्यू चेक करनी होगी. इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को 1 हजार रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा. इस तरह फोन आप इस फोन को सिर्फ 23,499 रुपये में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें - ऑयल हीटर इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान, हर यूजर को होनी चाहिए जानकारी
iPhone 15 स्पेसिफिकेशंस
iPhone 15 डायनैमिक आईलैंड टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो आपके फोन के इस्तेमाल का तरीका बदल देगा. इसमें 6.1 इंच की स्क्रीन है, जो 2000 nits तक ब्राइटनेस देती है, जिससे आपको बहुत ही साफ तस्वीरें दिखाई देंगी. फोन का सबसे खास फीचर इसका 48MP का प्राइमरी कैमरा है, जिसमें एक क्वाड-पिक्सल सेंसर और 100% फोकस पिक्सल्स हैं, जिससे तस्वीरें बहुत जल्दी फोकस हो जाती हैं.