Sambhal: कब तक बनेगी शाही मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी? जानें बनाने की वजह
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2579029

Sambhal: कब तक बनेगी शाही मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी? जानें बनाने की वजह

Sambhal: संभल में शाही मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाई जा रही है. जिसका काम शनिवार रात को भी जारी थी. आखिर इस चौकी को बनाने की क्या वजह है. आइये जानते हैं पूरी डिटेल

Sambhal: कब तक बनेगी शाही मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी? जानें बनाने की वजह

Sambhal: संभल में शाही मस्जिद इलाके में पुलिस चौकी को तामीर किया जा रहा है. इस इलाके को मुहल्ला कोटगर्वी के नाम से जाना जाता है. यह अब पुलिस की सीधी निगरानी में रहने वाला है. संभल की शाही मस्जिद को लेकर हुए विवाद के बाद प्रशासन ने ये फैसला लिया है. यह इलाका इस हिंसा का केंद्र रहा था. जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी.

क्या है पुलिस चौकी बनने का कारण?

इस पुलिस चौकी की बनने की वजह सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना माना जा रहा है. इसे जामा मस्जिद के सामने बनाया जा रहा है. जिसका काम शुरू हो गया है. चौकी का तीमीरी काम करने से पहले यहां का भूमि पूजन किया गया. माना जा रहा है कि कुछ ही दिनों में यहां चौकी बनकर तैयार हो जाएगी.

शुक्रवार को जमीन फाइनल

जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को प्रशासन ने जामा मस्जिद के सामने पड़ी एक खाली जमीन को चिन्हित किया था. जिसके बाद एक पक्ष ने आकर इस जमीन को निजी बताया था. हालांकि अधिकारियों ने अभिलेख दिखाकर पक्ष को शांत कर दिया था. इसके बाद प्रशासन ने इसकी खुदाई शुरू करा दी थी.

कब तक बनकर हो जाएगी तैयार

शनिवार को इस भूमि का पूजन किया गया था. अब इसमें कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो गया है. प्रशासन का मानना है कि यहां चौकी बनने से कानून व्यवस्था मजबूत होगी और किसी भी अप्रिय घटना को जल्दी कंट्रोल किया जा सकेगा. माना जा रहा है कि 2-3 जनवरी तक चौकी का लिंटर पड़ जाएगा.

महिलाओं ने जलाए दीप

शनिवार रात तक इस चौकी का कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. इसी बीच आसपास के इलाके की महिलाएं हाथों में दीपक लेकर वहां पहुंच गईं और नवग्रह बनाकर पूजा अर्चना की. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि आज यहां पुलिसचौकी बन रही है, जिससे हम महफूज महसूस कर रहे हैं.

Trending news