झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने आज लोकसभा में बहुत ही गंभीर विषय को उठाते हुए हिंदुओं की घटती और मुसलमानों की बढ़ती आबादी पर चिंता जताते हुए एक संघ शासित प्रदेश बनाने की मांग की. उन्होंने कहा, जब झारखंड अलग राज्य बना था तब संथाल परगना में 2000 में आदिवासियों की संख्या 36 प्रतिशत थी, जो आज घटकर 26 प्रतिशत पर आ गई है. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड सरकार इस पर कोई एक्शन नहीं ले रही है. बांग्लादेशी घुसपैठिए आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे हैं. हमारे यहां चुनाव लड़ने वाली महिलाओं के पति मुसलमान हैं. जिला परिषद की जो अध्यक्ष हैं, उनके पति मुसलमान हैं. हमारे यहां एक लाख आदिवासी मुखिया हैं, जिनके पति मुसलमान हैं. उन्होंने यह भी कहा, जो भी बात मैं कह रहा हूं, वो आन रिकॉर्ड है. अगर झूठा निकला तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

READ ALSO: झारखंड में चली गई 2 विधायकों की सदस्यता, स्पीकर ने JP पटेल और लोबिन पर की कार्रवाई



निशिकांत दूबू ने कहा, हर 5 साल में वोटर लिस्ट में संशोधन इसलिए होता है कि 15 प्रतिशत वोटर बढ़ जाते हैं, लेकिन हमारे यहां 123 प्रतिशत आबादी बढ़ी. मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में 267 बूथों पर मुसलमानों की आबादी 117 प्रतिशत बढ़ गई है. झारखंड में 25 विधानसभा सीटों पर आबादी 123 प्रतिशत और 110 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ी है, जो चिंतनीय है. 


पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाते हुए निशिकांत दूबे ने कहा, पाकुड़ जिले में तारानगर इलामी, डांगापाड़ा में दंगा हुआ, क्योंकि बंगाल से ममता बनर्जी की पुलिस और मालदा, मुर्शिदाबाद से लोग आकर हिंदुओं को भगा रहे हैं. हिंदुओं के गांव खाली हो रहे हैं. उन्होंने कहा, बंगाल के मालदा और मुर्शिदाबाद से लोग आकर हिंदुओं पर जुल्म कर रहे हैं और झारखंड पुलिस कोई काम नहीं कर पा रही है. 


READ ALSO: ...तो खत्म हो जाएंगे हिंदू,BJP सांसद निशिकांत ने लोकसभा में की NRC लागू करने की मांग



उन्होंने आगे कहा कि पूरा मालदा, मुर्शिदाबाद, अररिया, कटिहार, किशनगंज से आकर लोगों ने हिंदुओं पर जुल्म किया है. मैं भारत सरकार से हस्तक्षेप करने और इन इलाकों को यूनियन टेरिटरी यानी संघ शासित राज्य बनाने की मांग करता हूं. उन्होंने इन इलाकों में एनआरसी लागू करने की भी मांग की.