Gopalganj: गोपालगंज पुलिस साइबर आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने साइबर अपराध से जुड़े जहां 6 साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, साइबर आरोपियों के पास से 2 लैपटॉप, 2 टैब, 18 महंगे स्मार्ट फोन, 11 सिम कार्ड और कई अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई बरौली थाना क्षेत्र के एक मकान में किया है. गिरफ्तार अपराधी गोपालगंज और सिवान जिला के रहने वाले है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसपी सवर्ण प्रभात ने बताया कि इंडिया में ऑनलाइन गेमिंग एप महादेव प्रतिबंधित है. उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ साइबर आरोपियों के द्वारा इस गेम के जरिए भोले भाले लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. उनसे ठगी की जा रही है. इसी इनपुट पर नगर थाना पुलिस के द्वारा छापामारी की गई. बरौली थाना क्षेत्र के कमरे से 6 साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.


एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अंतरराज्यीय साइबर आरोपियों के पास से 2 लैपटॉप और 2 टैब बरामद किया गया था. इसके अलावा 18 मोबाइल फोन, 9 चार्जर, 11 सिम कार्ड, 2 इंटरनेशनल सिम कार्ड, 1 पासपोर्ट, कई बैंकों के पासबुक, आधार कार्ड, पैनकार्ड, चेक बुक समेत अन्य चीजें भी बरामद की गई है.


यह भी पढ़ें:हाय रे बिजली! भीषण गर्मी में दे रही दगा, जीएम के सामने खुला शिकायतों का पिटारा


10 जून को गोपालगंज पुलिस की कार्रवाई
गोपालगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की और सफलता हासिल की. 10 जून, 2024 दिन सोमवार को गोपालगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही भारी मात्रा सामान बरामद किया था. गोपालगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 12 साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, उनके पास से 7 लैपटॉप, 42 मोबाइल फोन ,75 सिमकार्ड ,16 एटीएम कार्ड समेत कई समान बरामद किया था.


रिपोर्ट: मदेश तिवारी