गोपालगंज: Bihar Hooch Tragedy: बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर और मोहमदपुर थाना अंतर्गत कथित जहरीली शराब पीने से हुए दो लोगों की मौत के बाद पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में है. गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर और मोहम्मदपुर इलाकों में कथित तौर पर शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि हमने जांच के लिए दो एसआईटी का गठन किया है, जो शराब या जहरीली शराब पीने वालों की पहचान कर रही है. हम लोगों की छापेमारी जारी है. हमने 200 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली है, इसके परिणामस्वरूप कई शराबियों समेत अन्‍य की गिरफ्तारियां हुई हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब पीने से अब तक 41 लोगों की मौत, हर तरफ मची चीख पुकार, छपरा में सामने आई मृतकों की सूची


वहीं बिहार सरकार के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने इस घटना पर दुख जताते हुए समाज को जागरूक होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार के प्रति हमारी संवेदना है. हम लोग कोशिश करेंगे क‍ि लोगों को जागरूक कर सकें. समाज के अंदर ऐसा वातावरण तैयार हो कि लोग शराब का सेवन न करें. कुछ बिचौलिया लोग इस काम में लगे हुए हैं. इससे ऐसी दुखद घटना हुई है. बिहार सरकार इसके लिए छानबीन कर रही है कि इस घटना के पीछे कौन-कौन लोग हैं. सरकार ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा द‍िलाएगी.


दरअसल बिहार के सिवान, छपरा और गोपालगंज जिलों में जहरीली शराब से अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है. नालंदा के जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने छपरा और सिवान में जहरीली शराब पीने से हुई दर्जनों मौतों पर गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने इस मामले की गहन जांच करवाने की मांग की है और कहा है कि अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए. सांसद कौशलेंद्र कुमार ने शराबबंदी के फायदों को गिनाया और कहा कि इससे बिहार में शांति और सामाजिक सद्भाव बना हुआ है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर अजीबो गरीब बयान देते हुए कहा कि पहले बिहार में बारात में शराब पीकर हुड़दंग मचाना आम बात थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होता. जेडीयू सांसद ने कहा कि देश में कानून के विपरीत काम होते रहते हैं लेकिन कानून का राज चलता है. छपरा और सिवान के जहरीली शराब कांड में जो लोग भी सम्मिलित हैं उसे सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने बिहार में कानून व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कोई भी अपराधी बच नहीं सकता.


--आईएएनएस