Fake Teacher: गोपालगंज में तीन फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों (Fake Teacher In Gopalganj) पर पंचायत सचिव ने मीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके बाद तीनों शिक्षक फरार है. हथुआ प्रखंड के सिंगहा पंचायत में लाइनबाजार पंचायत में कांधगोपी पंचायत में का नियोजन शिक्षक के पद पर वर्ष 2021 में हुआ था, जिनके बाद तीनों का शैक्षणिक प्रमाणपत्र जांच के लिए जिला शिक्षा विभाग में भेज दिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीनों शिक्षकों का प्रमाणपत्र फर्जी
पंचायत सचिव धर्मनाथ प्रसाद ने बताया कि जांच के दौरान तीनों शिक्षकों का प्रमाणपत्र फर्जी (Fake Teacher In Gopalganj) पाया गया. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने पंचायत सचिव को तीनों शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश (Fake Teacher In Gopalganj) दिया.


ये भी पढ़ें:Fake Joining Letter: बिहार में शिक्षक बहाली की आड़ में हो रहा है फर्जीवाड़ा?


मिरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज
पंचायत सचिव धर्मनाथ प्रसाद ने बताया कि वह हथुआ पंचायत के सिंगहा, लाइनबाजार, कांधगोपी पंचायत के पंचायत सचिव है. तीनों पंचायतों में 1-1 रिक्त थी, जिसका नियोजन 2 साल पहले हुआ. उन्होंने कहा कि प्रमाणपत्र शिक्षा विभाग भेज दिया गया, जिला शिक्षा विभाग ने प्रमाणपत्र फर्जी (Fake Teacher In Gopalganj) पाते हुए एफआईआर (FIR) करने का आदेश दिया था, जिसके आलोक में मिरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.


रिपोर्ट: मदेश तिवारी


ये भी पढ़ें:Jamui News: बीएमपी 11 के 26 हवलदार बने दारोगा, देखें लिस्ट