Bihar News: बिहार में 15 दिनों के अंदर 1.87 लाख शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है. सबसे अधिक 1.50 लाख शिक्षकों ने ट्रांसफर की वजह स्कूल से घर की दूरी बताई है. 15 हजार शिक्षकों ने पति या पत्नी की पोस्टिंग को आधार बनाकर आवेदन दिया है, ताकि दंपति शिक्षकों की नई पोस्टिंग समीप में हो सके. बता दें कि 10 दिसंबर तक बिहार के सरकारी स्कूलों में विशेष समस्या के आधार पर ट्रांसफर के लिए इच्छुक 60 हजार 205 शिक्षकों ने आवेदन किए थे. 8 दिसंबर तक केवल 33 हजार शिक्षक ट्रांसफर के लिए इच्छुक थे. विभाग ने 7 कारणों को ध्यान में रख करके शिक्षकों से आवेदन मांगा है. इसमें असाध्य रोग, गंभीर बीमारी दिव्यागंगता, विधवा, पति-पत्नी का पदस्थापन और लंबी दूरी था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि बिहार शिक्षा विभाग ने टीचर्स से ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए 15 दिसंबर तक आवेदन मांगे थे. इस समयसीमा के अंदर विभाग को कुल 1,90,332 शिक्षकों के तबादले के लिए आवेदन मिले हैं. इनमें से 16,356 आवेदन ऐसे आए हैं, जो पति/पत्नी के आधार पर मिले हैं. यह शिक्षक अपने जीवनसाथी के पदस्थापन के स्थान के आसपास विद्यालयों में पोस्टिंग चाहते हैं. गंभीर बीमारियां और दिव्यांगता के आधार भी कई आवनेदन मिले हैं.


ये भी पढ़ें- आंगनबाड़ी सहायिकाओं के लिए गुड न्यूज, रिटायरमेंट के लिए सरकार कर रही बड़ा प्लान


शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि 25 दिसंबर से 31 दिसंबर के दौरान ठंड की छुट्टी को लेकर तमाम विद्यालय बंद रहेंगे. इसी बीच इन शिक्षकों को नई जगह पर स्थानांतरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ठंड की छुट्टी के बाद जब 1 जनवरी को स्कूल खुले तो शिक्षक नई जगह पर अपने विद्यालय में योगदान कर लें ताकि पठन-पाठन की व्यवस्था प्रभावित न हो. ट्रांसफर के दौरान दिव्यांग और रोग ग्रस्त शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी. एस सिद्धार्थ ने कहा कि जो शिक्षक घर से काफी दूर स्कूलों में पोस्टिंग है, उनका भी ट्रांसफर किया जाएगा.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!