Dholpur News: नगर परिषद और ट्रैफिक पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ की कार्रवाई, लोगों को दी चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2560620

Dholpur News: नगर परिषद और ट्रैफिक पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ की कार्रवाई, लोगों को दी चेतावनी

  धौलपुर शहर में जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नगर परिषद के सहयोग से अभियान शुरू किया है. अभियान के तहत गुलाब बाग चौराहे से जगदीश टॉकीज तक अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए हैं.

Dholpur News: नगर परिषद और ट्रैफिक पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ की कार्रवाई, लोगों को दी चेतावनी

Dholpur News:  धौलपुर शहर में जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नगर परिषद के सहयोग से अभियान शुरू किया है. अभियान के तहत गुलाब बाग चौराहे से जगदीश टॉकीज तक अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए हैं. साथ ही अतिक्रमणकारियों को भविष्य में अतिक्रमण नहीं करने के लिए पाबंद भी किया गया है. हालांकि हकीकत तो ये है कि न तो नगर परिषद के पास और ना ही ट्रैफिक पुलिस के पास जाम की समस्या का कोई स्थाई निदान है.

कार्रवाई को लेकर नगर परिषद धौलपुर के इंस्पेक्टर प्रकाशचंद ने बताया कि धौलपुर शहर में जाम की लगातार शिकायतें मिल रही थी. शिकायतों के बाद ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि पहले दिन धौलपुर-करौली नेशनल हाईवे 11 बी पर गुलाब बाग चौराहे से जगदीश टॉकीज तक अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए हैं. इस दौरान दुकानदारों ने सड़क पर रखी होर्डिंग के साथ हथठेलों को सड़क से हटाया गया.

नगर परिषद धौलपुर की टीम ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर हाईवे पर लगे अतिक्रमणों को हटाकर दुकानदारों के सामान को भी जब्त किया है. ट्रैफिक इंचार्ज टीनू सोगरवाल ने बताया कि नगर परिषद के साथ मिलकर अभियान की शुरुआत कर दी गई है. जो अभियान प्रतिदिन शहर के अलग-अलग हिस्सों में चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभियान के लगातार चलने के बाद लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news