Bihar School Time: शिक्षकों की टेंशन खत्म, 9:00 बजे से 5:00 बजे तक की ड्यूटी वाला आदेश तत्काल प्रभाव से रद्द, नया टाइमटेबल जारी
Bihar School Time: शिक्षा विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, अब 10:00 बजे से 10:30 बजे तक चेतना सत्र होगा. वहीं, 10:30 बजे से 11:20 बजे तक की पहली घंटी हाजिरी समेत होगी. 11:20 से 12:00 तक दूसरी घंटी की क्लास चलेगी. तीसरी घंटी की क्लास 12:00 बजे से 12:40 तक होगी. 12:40 से 1:20 तक चौथी घंटी की क्लास ली जाएगी.
Bihar School Time: बिहार में स्कूलों की टाइमिंग को लेकर छिड़े विवाद पर अब विराम लग सकता है. क्योंकि शिक्षा विभाग ने विद्यालयों के समय सारणी को लेकर अधिसूचना जारी की. अधिसूचना के अनुसार, शिक्षकों के विद्यालय आगमन 9:00 बजे से शुरू होकर 5:00 बजे तक के आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द किया गया. अब पठन-पाठन को लेकर 9:45 बजे आएंगे शिक्षक और 4:15 बजे तक विद्यालय में रहेंगे.
शिक्षा विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, अब 10:00 बजे से 10:30 बजे तक चेतना सत्र होगा. वहीं, 10:30 बजे से 11:20 बजे तक की पहली घंटी हाजिरी समेत होगी. 11:20 से 12:00 तक दूसरी घंटी की क्लास चलेगी. तीसरी घंटी की क्लास 12:00 बजे से 12:40 तक होगी. 12:40 से 1:20 तक चौथी घंटी की क्लास ली जाएगी.
1 बजकर 20 मिनट से 2 बजे तक पांचवी घंटी (मध्यांतर शनिवार को छुट्टी सभी के लिए) तक होगी. 2 बजे से 2 बजकर 40 मिनट तक छठी घंटी ली जाएगी. 2:40 से 3:20 तक सातवें घंटी की पढ़ाई होगी. आठवीं घंटी 3 बजकर 20 मिनट से 4 तक होगी. 4:00 बजे विद्यार्थियों की छुट्टी हो जाएगी. 4 बजकर 15 मिनट तक पाठ टीका लेखन और अन्य कार्य का निष्पादन 4 बजकर 15 मिनट पर विद्यालय बंद हो जाएंगे.
दरअसल, केके पाठक ने आदेश दिया था कि सुबह 9 बजे ही स्कूल आना पड़ेगा. सुबह 9 बजे से 5 बजे तक स्कूल (Bihar Schools New Timing) चलेंगे. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने वीसी में सभी शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया था कि चेतना सत्र, फिजिकल अटेंडेंस 9 से 10 के बीच हो जाना चाहिए. 10 से 4 बजे तक 8 घंटी की पढ़ाई होगी. 4 से 5 के बीच मिशन दक्ष चलेगी.
यह भी पढ़ें: Bihar News: स्कूल टाइमिंग में अब होगा बदलाव, केके पाठक के आदेश से नीतीश खफा
वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने (CM Nitish Kumar) ने 20 फरवरी (मंगलवार) को विधानसभा में स्कूल टाइमिंग बढ़ाए जाने को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा था कि स्कूल की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ही होना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा थ कि हम तो पहले से ही कहते रहे हैं कि स्कूल के शिक्षकों और छात्रों को आने का समय 9 बजे से नहीं होना चाहिए. बल्कि स्कूल की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होनी चाहिए. इसको लेकर हम आज ही बात कर लेंगे और इस का निदान करेंगे.