फारबिसगंज: Bihar News: बिहार की शिक्षा व्यवस्था की बदहाल तस्वीर शुक्रवार को फारबिसगंज कॉलेज में देखने को मिली जहां हजारों छात्र कॉलेज की फील्ड में बैठकर परीक्षा देते नजर आए. चिलचिलाती धूप और गर्मी में कॉलेज प्रशासन द्वारा फेंक कर प्रश्न पत्र और कॉपी बांटी गई और जिन छात्र और छात्राओं के हाथों में प्रश्न पत्र लगा विजयी मुस्कान के साथ किताब खोल कर परीक्षा देते नजर आए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


फारबिसगंज कॉलेज में परीक्षा आयोजन का यह नजारा देखकर हर कोई हैरान है. एक तरफ बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार प्रदेश में शिक्षा की व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. वहीं प्रदेश में इस तरह की परीक्षा कई तरह के सवाल खड़े कर रही हैं. 


ये भी पढ़ें- पितृ दोष से हैं पीड़ित तो पितरों को ये फूल करें अर्पित, इस दौरान करें ये विशेष उपाय!


बता दें कि फारबिसगंज जहां 11वी और 12वी के छात्रों की टेस्ट परीक्षा ली जा रही है. वहां कॉलेज पहुंचे छात्रों को पहले तो पता हीं नही चला कि परीक्षा किस कमरे में होगी उसके बाद अचानक से कॉलेज के परीक्षा विभाग के सामने कॉलेज के कर्मचारियों द्वारा प्रश्न पत्र और कॉपी बांटी जाने लगी. हजारों छात्र और छात्राएं मारामारी कर प्रश्न पत्र लेने के लिए टूट पड़े. जिसमें कई कॉपी और प्रश्न पत्र फट भी गए. 


इसके बाद प्रश्न पत्र मिलने के बाद जिनको जहां मन हुआ वहीं बैठकर परीक्षा देने लगे, उत्तर पुस्तिका एकत्रित करने के लिए भी बीच फील्ड में कॉलेज के कर्मचारी भी मौजूद रहे. एक तो बिहार की शिक्षा व्यवस्था ऐसे ही लचर है ऐसे में जिस तरीके से कॉलेज में बच्चों की परीक्षा ली जा रही है उसे देख कर यही लगता है कि सरकार चाहे शिक्षा व्यवस्था में सुधार का लाख दावा करे लेकिन बच्चों के भविष्य के साथ ऐसे ही खिलवाड़ जारी रहेगा.