Bihar Niyojit Teachers: बिहार के नियोजित शिक्षकों (Bihar Niyojit Teachers) को नए साल के अंत में नीतीश सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देगी. इस मुद्दे पर बिहार कैबिनेट की बैठक में मुहर लग जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग ने नई नियमावली संचिका कैबिनेट को भेज दिया है. इसका मतलब हुआ कि बिहार के नियोजित शिक्षकों (Bihar Niyojit Teachers) को बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पौने 4 लाख शिक्षकों को होगी फायदा


बिहार के पौने 4 लाख शिक्षकों (Bihar Niyojit Teachers) को इसका फायदा होगा. बिहार कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही सक्षमता परीक्षा (Bihar Niyojit Teachers) होगी. बताया जा रहा है कि विशिष्ट शिक्षक (Bihar Niyojit Teachers) पोस्ट नाम में संशोधन किया गया है. इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद नियोजित शिक्षक (Bihar Niyojit Teachers) सहायक अध्यापक कहलाएंगे. साथ ही बीपीएससी से पास नियोजित शिक्षकों (Bihar Niyojit Teachers) को एग्जाम से निजात मिलेगा जो मेरिट के साथ-साथ क्वालिफाइंग मार्क्स पूरा कर रहे हैं. 


मिलेगी ये सुविधा


बिहार नियोजित शिक्षक (Bihar Niyojit Teachers) राज्यकर्मी का दर्जा पाते ही ऐच्छिक स्थानांतरण, प्रोमोशन, वेतन बढ़ोतरी, डीए समेत सभी सुविधाओं का फायदा मिलेगा. इन फायदों के लिए शिक्षकों (Bihar Niyojit Teachers) को बस मामूली रूप से सक्षमता परीक्षा देनी होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को सक्षमता परीक्षा (Bihar Niyojit Teachers) लेने की जिम्मेदारी दी जा सकता है.


दो दशक से कर रहे थे ये लोग संघर्ष


बता दें कि पिछले 2 दशक से नियोजन इकाई से बहाल नियोजित शिक्षक (Bihar Niyojit Teachers) राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे थे. बिहार सरकार के इस फैसले से राज्य के करीब पौने 4 लाख शिक्षकों (Bihar Niyojit Teachers) को लाभ होगा.