पटना: BPSC 69th Prelims 2023 Marksheet: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिज्लट जारी करने के बाद अब मार्कशीट भी जारी कर दिया है. ऐसे में परीक्षा में शामिल उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रोल नंबर का इस्तेमाल करके मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि 10 नवंबर 2023 को बीपीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले हैं. मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बता दें कि बीपीएससी की तरफ से जारी प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट में कुल 5299 कैंडिडेट्स सफल घोषित किए गए थे. राज्य भर में 30 सितंबर 2023 को इस परीक्षा का आयोजन 488 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. परीक्षा का आयोजन दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक हुआ था. परीक्षा में कुल 2.70 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. वहीं 5 नवंबर 2023 को आंसर-की जारी किया गया था.


ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट


उम्मीदवार मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.


यहां होम पेज पर दिख रहे मार्कशीट वाले टैब पर क्लिक करें.


अब यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके सबमिट कर दें.


अब आपके स्क्रीन पर मार्कशीट आपकी आ जाएगी.


अब इसे चेक करें और प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें.


बता दें कि आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के साथ साथ कैटेगरी वाइज कट ऑफ भी जारी किया था. जिसमें सामान्य वर्ग 91.67, ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 86.67, अनुसूचित जनजाति में 79.33, अनुसूचित जाति में 75, ईबीसी में 88.67 कट ऑफ गया था. वहीं आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा मार्कशीट के साथ असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के लिए इंटरव्यू कॉल लेटर भी जारी कर दिया है. उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर दर्ज कर डाउनलोड कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें- Bihar Police: शर्मनाक! डायल 112 पर तैनात एएसआई ने शराब के नशे में की छात्रा से छेड़खानी, फिर परिजनों ने किया ये हाल