पटना: 13 दिसंबर को पटना स्थित बापू परीक्षा सेंटर पर BPSC 70वीं PT परीक्षा के दौरान हुए हंगामे के बाद रद्द हुए परीक्षा को आज 22 केंद्रों पर फिर से आयोजित किया गया. दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक ही शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया गया थी. इसके लिए सुबह 9.30 बजे से परीक्षार्थियों की एंट्री शुरू हो गई थी. वहीं अब परीक्षा खत्म होने के बाग इसके रिजल्ड को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बिहार लोक सेवा आयोग के चेयरमैन परमार रवि मनु भाई ने बताया है कि जनवरी के अंतिम हफ्ते में BPSC 70वीं PT का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. उसके बाद अप्रैल महीने में मेन्स की परीक्षा ली जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BPSC 70वीं PT परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. पटना के 22 केंद्रों पर आयोजित पुनर्परीक्षा में कुल 5,900 से अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. बता दें कि यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की गई थी, जो 13 दिसंबर को बापू परीक्षा सेंटर पर हुए हंगामे के कारण परीक्षा से वंचित हो गए थे.


ये भी पढ़ें- Bihar Board Exam की टेंशन में हो रहे हैं परेशान? इस अचूक उपाय से एक महीने में पूरी करें तैयारी


बता दें कि बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा के जरिए बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में 2,035 अलग-अलग पदों पर अधिकारी स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति होने वाली है. इस भर्ती परीक्षा के लिए 28 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी. वहीं किसी भी विषय से ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते थे. जिसके बाद 13 दिसंबर 2024 को बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया था. उसी दिन पटना में अभ्यर्थियों ने परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था. हालांकि आयोग ने साफ करते हुए कहा कि एक केंद्र पर अनियमितता मिली और इसलिए इस केंद्र के परीक्षार्थियों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जा रही है.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!