BPSC 70th PT Re-Exam: छात्र आंदोलन के बीच पटना के 22 केंद्रों पर BPSC की पुनर्परीक्षा आज, प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट
BPSC 70th PT Re-Exam: बीपीएससी (BPSC) की 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को रद्द कराने को लेकर जारी छात्र आंदोलन के बीच आयोग की ओर से पटना के 22 केंद्रों पर आज पुनर्परीक्षा आयोजित की जा रही है.
BPSC 70th PT Re-Exam: बीपीएससी (BPSC) की 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा आज (शनिवार, 04 जनवरी) को पटना के 22 केंद्रों में आयोजित हो रही है. यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. जानकारी के मुताबिक, इस परीक्षा में करीब 12 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. एग्जाम को लेकर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा केंद्रों के आसपास 100 मीटर के दायरे में धारा-144 लागू की जाएगी. इसके चलते इस क्षेत्र में लोगों का जमावड़ा नहीं हो सकेगा. साथ ही आसपास की सभी फोटो स्टेट, साइबर कैफे की दुकानें बंद रहेगी. पटना में 15, पटना सिटी में चार व दानापुर में तीन परीक्षा केंद्र हैं. तीनों अनुमंडल के एसडीओ ने निषेधाज्ञा आदेश जारी किया है.
उधर इस परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर गर्दनीबाग और गांधी मैदान में छात्रों का आंदोलन अभी तक जारी है. गर्दनीबाग में कई अभ्यर्थी लगातार धरना पर भी बैठे हुए हैं. वहीं गांधी मैदान में जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठ चुके हैं. वहीं, एक दिन पहले यानी 3 जनवरी को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने चक्का जाम कराया था. उनके कार्यकर्ताओं ने पूरे बिहार में सड़क एवं रेल यातायात को बाधित किया था. इस मामले में सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस विधायक शकील अहमद सहित 10 विधायकों पर FIR दर्ज की गई है. इन सभी पर चक्का जाम का आह्वान कर जिले में दो जगहों पर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने का आरोप है. सचिवालय रेलवे हाल्ट पर राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर लगभग 40 समर्थकों के साथ रेल परिचालन को बाधित करने का आरोप है.
ये भी पढ़ें- वैनिटी वैन, ₹25 लाख का रोजाना खर्च, प्रशांत किशोर का VIP धरना-प्रदर्शन!
बता दें कि 13 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई BPSC पीटी परीक्षा में कथित तौर पर पेपर लीक के आरोप लगे थे. इसको लेकर पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने काफी हंगामा किया था. इस केंद्र पर कुल 12 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे. यहां हुए हंगामे के बाद बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई थी और पनुर्परीक्षा करवाई जा रही है. हालांकि, अभ्यर्थी पूरे प्रदेश में परीक्षा को रद्द करके पुनर्परीक्षा कराने की मांग को लेकर पिछले करीब 20 दिनों से आंदोलन पर कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पुनर्परीक्षा के लिए कुल 12 हजार छात्रों में अब तक मात्र 7 हजार अभ्यर्थियों के ही एडमिटकार्ड डाउनलोड करने की जानकारी मिली है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!