BPSC Paper Leak Case: बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में कथित पेपर लीक पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस परीक्षा को रद्द करने की मांग हो रही है. आज हजारों की संख्या में अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि इस परीक्षा को रद्द किया जाए. गर्दनीबाग में आयोजित इस धरना-प्रदर्शन में पहुंचे बीपीएससी के अभ्यर्थियों का मुख्य आरोप है कि प्रश्नपत्र लीक हो चुका था और इसी कारण पूरे बिहार में परीक्षा रद्द होनी चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि पहले ही बापू सभागार में हुई परीक्षा को हंगामे और गड़बड़ी के कारण रद्द किया जा चुका है, लेकिन अभ्यर्थियों का कहना है कि यह पूरी परीक्षा व्यवस्था ही संदेह के घेरे में है और अब पूरे राज्य में परीक्षा को रद्द की जाए. प्रदर्शनकारी पूरी परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं. वहीं बीपीएससी की ओर से यह स्‍पष्‍ट किया गया कि कही भी पेपर लीक जैसी घटना नही हुई है. इस परीक्षा में कुल 4 लाख 80 हजार उम्‍मीदवारों ने हिस्‍सा लिया था.


ये भी पढ़ें- सुशासन बाबू के 12 साल में 10 पेपर लीक! क्या नकल माफियाओं का समंदर बन गया बिहार?


आयोग की ओर से कहा गया है कि बापू परीक्षा परिसर में 13 दिसंबर की परीक्षा में कुछ उपद्रवी तत्‍वों ने सुनियोजित तरीके से व्यवस्था भंग कर बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा रद्द कराने की साजिश की, जिसे समय रहते कार्रवाई करके विफल कर दिया गया. बताया जा रहा है कि इस मामले में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. आयोग ने इस सेंटर पर हुई परीक्षा को भी रद्द कर दिया है. इस सेंटर के सीसीटीवी फुटेज में साफ देखने को मिल रहा है कि इस पूरे प्रकरण में 10-12 असामाजिक तत्व ही लीड कर रहे हैं तथा हंगामा कर परीक्षा बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!