BPSC Teacher Exam Time Changed: बिहार लोक सेवा आयोग ने 7 दिसंबर, 2023 के लिए BPSC TRE 2 परीक्षा संपन्न कर ली है. बिहार शिक्षक चरण 2 परीक्षा 15 दिसंबर, 2023 तक राज्य भर के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि BPSC TRE 2 Exam 2023 आज, 8 दिसंबर, 2023 को दोपहर 12 बजे के बजाय अब 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीपीएससी ने यह फैसला चक्रवाती तूफन की वजह से लेट से चल रही ट्रनों की वजह से लिया है. इसकी जानकारी बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा- चक्रवाती प्रभाव के कारण विभिन्न ट्रेनों के देरी से चलने आदि को देखते हुए आज यानी 8.12.23 को टीआरई अभ्यर्थियों को दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा और परीक्षा 2:30 बजे से शुरू होगी.


ये भी पढ़ें:लोकसभा में उठी पल्स को एम्स का एक्सटेंशन सेंटर बनाने की मांग, सांसद ने कही ये बात


दरअसल, BPSC TRE 2 परीक्षा का 8 दिसंबर, 2023 दिन शुक्रवार को दूसरा दिन है. राज्य के विभिन्न जिलों में आज परीक्षा होगी. सुबह से ही परिक्षा सेंटर पर जुटने लगे छात्र हैं. बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का 8 दिसंबर, 2023 दिन शुक्रवार को दूसरा दिन है. इस दिन 2, 23, 506 अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी. परीक्षा के लिए 396 केंद्र पूरे राज्य में बनाए गए हैं. शिक्षा विभाग और पिछड़ा वर्ग 9वीं और 10वीं के साथ अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की 6वीं से 8वीं तक की परीक्षा शुक्रवार को होगी. उत्तर प्रदेश, झारखंड और अलग-अलग राज्यों से पटना छात्र पहुंचे हैं. 


ये भी पढ़ें:बिहार में शिक्षक ध्यान दें, नहीं तो कहीं ऐसा कुछ आपके साथ भी ना हो जाए!


बता दें कि बीपीएससी ने कुछ संधोधन किया है. संशोधित रिक्ति सूची के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से शिक्षकों के कुल 86,557 पद भरे जाएंगे. पंजीकरण प्रक्रिया 5 नवंबर को शुरू हुई और 14 नवंबर, 2023 को समाप्त हुई. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर को शुरू हुई और 25 नवंबर, 2023 को समाप्त हुई.