BPSC TRE 3 Result: बिहार शिक्षक भर्ती 3.0 परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना परिणाम
BPSC TRE 3 Result 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी TRE 3 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 16 हजार 989 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.
BPSC TRE 3 Result: बिहार में शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा के रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी TRE 3 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. यह 1 से 5 और 6 से 8 वर्गों का संयुक्त रिजल्ट घोषित किया गया है. इसमें कुल 18 हजार 973 पदों की वैकेंसी निकाली गई थी. इसके लिए कुल 1 लाख 59 हजार 723 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. वहीं इस परीक्षा में कुल 16 हजार 989 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.
आयोग ने बताया कि 19 जुलाई से 22 जुलाई तक विद्यालय अध्यापक के पदों पर नियुक्ति हेतु लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया था. 19 जुलाई को शिक्षा विभाग, बिहार के अधीन मध्य विद्यालयों में वर्ग 6 से 8 के कुल 06 विषयों के विद्यालय अध्यापक के पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. उक्त परीक्षा में विषयवार उपस्थित अभ्यर्थियों, रिक्तियों एवं सफल अभ्यर्थियों की संख्या जारी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- बिहार में होगी नौकरियों की बरसात, IT में होने वाला है ₹650 करोड़ का निवेश!
क्लास 6 से 8 तक की कक्षा में कुल 16 हजार 989 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. जिनमें से गणित और विज्ञान के 5 हजार 560 अभ्यर्थी, सामाजिक विज्ञान में 3 हजार 789, हिंदी विषय में 2 हजार 799, अंग्रेजी में 2 हजार 873, संस्कृत में 941 और उर्दू में 1 हजार 27 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इन वर्गों में कुल 18,973 फाइनल रिक्तियां थीं.
ये भी पढ़ें- बिहार में जल्द आने वाली है बम्पर भर्ती, 2.11 लाख पदों पर होगी बहाली, देखें लिस्ट
ऐसे करें चेक अपना रिजल्ट
BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां BPSC TRE Result 2024 लिखा हो.
एक PDF फाइल खुलेगी.
रिजल्ट चेक करें और इसे सेव करें.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!