Bihar Teacher Recruitment: बिहार में अब जल्द ही नए शिक्षक मिल सकते हैं. बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित सभी 1 लाख 20 हजार 336 विद्यालय अध्यापकों को 2 नवंबर को नियुक्ति पत्र मिलेंगे. इस खबर के बाद लाखों छात्रों में फिर से खुशी की लहर दौड़ गई. बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम में हर जिले से निर्धारित संख्या में स्कूल शिक्षक आएंगे. यह डीएम तय करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मिली जानकारी के अनुसार, पटना के गांधी मैदान में कुल 25 हजार शिक्षक आएंगे. साथ ही बचे हुए शिक्षक अपने जिले में ही रहेंगे. उनको जिलाधिकारी 2 नवंबर को नियुक्ति पत्र देंगे. इसके अलावा प्रमंडलीय मुख्यालयों में प्रमंडलीय आयुक्त को नियुक्ति पत्र बांटने की अपील की जा सकती है.


ये भी पढ़ें:BPSC शिक्षक बहाली का कट ऑफ जारी, जानें कितना सामान्य और आरक्षित श्रेणी में अंतर


अन्य राज्यों के 14 हजार अभ्यर्थी 
बता दें कि बीपीएससी की तरफ से चयनित कुल 1 लाख, 20 हजार 336 में लगभग 14 हजार दूसरे प्रदेशों के हैं. यह सभी प्राथमिक शिक्षक के रूप में चयनित हुए हैं. इनमें सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के हैं. साथ ही झारखंड, हरियाणा और अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी नियुक्त हुए हैं.


ये भी पढ़ें:बीपीएससी कार्यालय के बाहर शिक्षक अभ्यर्थियों का हंगामा, रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप