Israel-Hamas War: हमास के सैन्य शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड और इसराइली सेना में आज उत्तरी गाजा के बेत लाहिया शहर में जमीनी लड़ाई हुई. हमास ने दावा किया है इस लड़ाई में उसके लड़ाकों ने 15 इसराइली सैनिकों को मार गिराया है. इस संबंध में इसराइलकी तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
Trending Photos
Israel-Hamas War: इसराइल और हमास के बीच एक साल से ज्यादा वक्त से जंग जारी है. इसराइली सेना फलस्तीनी संगठन को खत्म करने के लिए गाजा में हवाई और जमीनी हमले जारी रखे हैं. वहीं, हमास का भी इसराइल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई जारी है. इस बीच, हमास की सैन्य शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड ने दावा किया है कि उसके लड़ाकों ने उत्तरी गाजा के बेत लाहिया शहर में 15 इसराइली सैनिकों को मार गिराया है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, अल-कस्साम ब्रिगेड ने एक बयान में कहा कि उसके लड़ाकों और इसराइली सेना ( Israel Defense Froces ) के साथ लड़ाई हुई, जिसमें उसके सभी 15 सैनिकों को मारे गए.
इसराइली सेना जवाब में क्या कहा?
एक दूसरे बयान में कहा, अल-कस्साम ब्रिगेड ने यह ऐलान किया कि उन्होंने उत्तरी गाजा के जबालिया रिफ्यूजी कैंप के पश्चिमी इलाके में सफातवी इलाके के पास एक इसराइली मर्कवा टैंक को भी निशाना बनाया. इस बीच, इस्लामिक जिहाद मूवमेंट की सशस्त्र शाखा अल-कुद्स ब्रिगेड ने कहा कि उसने केंद्रीय जाबालिया शिविर में जाबालिया सर्विसेज क्लब के पास इसराइली सैनिकों और गाड़ियों के जमावड़े को 60 मिमी मोर्टार के गोले से निशाना बनाया है. वहीं, इसराइली सेना ने इन हमलों के संबंध में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है.
इसराइली हमले में 44 हजार लोगों की हुई मौत
बता दें, 7 अक्टूबर 2023 से इसराइल गाजा में हमास के खिलाफ लगातार जवाबी सैन्य कार्रवाई कर रहा है. गाजा हेल्थ डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक, इसराइली हमले में 44 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. दरअसल, फलस्तीनी ग्रुप हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इसराइल पर एक बड़ा हमला किया था. इसराइली अधिकारियों के मुताबिक, उस हमले में करीब 1,200 इसराइली मारे गए और कारबी 250 लोगों को बंधक बना लिया, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. इसके बाद इसराइल ने जवाबी हमला शुरू किया.