Patna Army Bharti: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में आर्मी भर्ती के 5वें दिन यानी शनिवार (16 नवंबर) को जमकर बवाल हुआ. भर्ती देखने आए अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया, जिसे कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, आर्मी भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों की तादाद में युवा दानापुर के सैनिक चौक के पास जमा हुए. जिन्हें कंट्रोल करने में पुलिस के पसीने छूट गए. अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखकर उन्हें मैदान में पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया. जिसके बाद अभ्यर्थी भड़क उठे और सैनिक चौक पर हंगामा किया. वे दौड़ कराने की मांग कर रहे थे. आक्रोशित अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा और सैनिक चौक को जाम कर दिया. वहीं युवाओं को वहां से खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि दानापुर आर्मी सेंटर में 38 जिले की बहाली चल रही है. इसी क्रम में 38 जिले से भारी संख्या में आर्मी में बहाल होने के लिए युवक दानापुर पहुंच गए. जिससे करिअप्पा ग्राउंड पूरा भर गया. चारो तरफ सिर्फ युवाओं की भीड़ नजर आ रही थी. आर्मी भर्ती में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों से सैनिक चौक, कंपनी बाग, साईं मंदिर, रेलवे स्टेशन और बस अड्डा पूरा खचाखच भरा हुआ था. काफी संख्या में अभ्यर्थी सड़कों पर बैठे नजर आए. वहीं ग्राउंड में इनका फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा था. फिजिकल टेस्ट लेने के लिए ट्यूटोरियल आर्मी के रांची मुख्यालय और साउथ इंडिया मुख्यालय से अधिकारी पहुंचे हुए था.


ये भी पढ़ें- BSEB Sakshamta 2 Result: बिहार सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी, तीसरे फेज की डेट भी आई, ऐसे करें चेक


इसी क्रम में दौड़ में छठे हुए कुछ युवकों ने हंगामा कर दिया. हंगामा को देखते हुए पुलिस ने युवकों को खदेड़ना शुरू किया और लाठी चार्ज किया. इसके जवाब में युवाओं ने भी पुलिस पर जमकर पथराव किया. अभ्यर्थियों के प्रदर्शन व हंगामा से नगर का यातायात व्यवस्था चरमरा गया था. इस प्रदर्शन से शहर का सैनिक चौक, एमईएस पुल, हाथीखाना मोड़ व सगुना मोड़ पर जाम लगा रहा. हंगामा की सूचना पर एएसपी भानू प्रताप सिंह व सिटी एसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!