KK Pathak News: बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के एक आदेश को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बदलने की बात क्या कह दी, उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग होने लगी है. जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस ने तो केके पाठक को पागल तक कह दिया. गुलाम गौस ने कहा कि केके पाठक पागल हो गए हैं, उन्हें रांची या आगरा भेजा जाए. इतना ही नहीं उन्होंने केके पाठक के खिलाफ टाइम बाउंड एक्शन लेने की बात कही गई है. उन्होंने ये बात केके पाठक का एक वीडियो वायरल होने पर कही. वहीं बीजेपी एमएलसी सैयद शाहनवाज हुसैन ने भी गाली-गलौज करने के लिए केके पाठक पर कार्रवाई करने की मांग की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ऐसे पदाधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. शाहनवाज ने सदन में केके पाठक की मनमानी और अमर्यादित व्यवहार का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति पूरे बिहार को कुछ समझ नहीं रहा है. केके पाठक अधिकारियों से गाली-गलौज करते हैं. वीडियो वायरल हो रहा है. सदन केके पाठक पर कार्रवाई के लिए निर्देशित करे. इसके बाद बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने केके पाठक के वायरल वीडियो में अभद्र व्यवहार और बातचीत को संज्ञान में लिया है. विधान परिषद की कार्रवाई में वीडियो ना देखने के साथ अपने चेंबर में वीडियो देखने की मांग की.


ये भी पढ़ें- Bihar News: महेश्वर हजारी ने दिया बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा


वहीं केके पाठक ने सीएम नीतीश के आदेश के बाद भी अपना फैसला नहीं बदला. बच्चों को अभी भी सुबह 9 बजे ही स्कूल आना पड़ेगा. केके पाठक ने वीसी में सभी शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया और कहा कि चेतना सत्र, फिजिकल अटेंडेंस 9 से 10 के बीच हो जाना चाहिए. 10 से 4 बजे तक 8 घंटी की पढ़ाई होगी. 4 से 5 के बीच मिशन दक्ष चलेगी. इसको लेकर भी सदन में जोरदार हंगामा हुआ. विधानसभा में विपक्ष को जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि वो सबसे ईमानदार अधिकारी हैं. आप लोग उनको हटाने के लिए कहते हैं, जो बिल्कुल गलत है. इस दौरान नीतीश कुमार झल्ला गए.