गुमला: झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत मुरकुंडा कुम्हारटोली से तीन दिन पहले लापता हुई चंद्रावती देवी नामक महिला का शव रविवार को गांव के पास स्थित जंगल से बंद बोरे में बरामद किया गया. चंद्रावती देवी के पुत्र सुनील महतो ने उनके अपहरण की आशंका जताते हुए 12 दिसंबर को थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि चंद्रावती देवी की हत्या डायन, जादू-टोना के संदेह में गांव के ही कुछ लोगों द्वारा की गई है. मृतका के पुत्र के अनुसार, 12 दिसंबर को उनकी मां गांव के पास जंगल में लकड़ी चुनने गई थी. वह देर तक नहीं लौटी तो उनकी तलाश शुरू हुई। इसके बाद शाम में उन्होंने स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला के परिजनों ने शनिवार को जंगल में टूटी हुई चूड़ियां बरामद की थी. पास में जलावन लकड़ी का गट्ठर भी था. इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी तो जंगल में सघन तलाशी अभियान शुरू हुआ. इसी दौरान जंगल में एक जगह बंद बोरे में एक शव बरामद किया गया. शव चंद्रावती देवी का ही थी. एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि गुमशुदगी का मामला पहले ही दर्ज किया गया था और पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. हत्या के कारणों की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें- बापू परीक्षा केंद्र में हंगामे का CCTV वीडियो आया सामने, जाने BPSC परीक्षा में हंगामे की वजह


महिला के परिजनों का कहना है कि गांव के कुछ लोग उनकी मां को डायन बताते थे और उन्हें कई बार जान से मारने की कोशिश कर चुके थे. कुछ महीने पहले भी गांव के कुछ लोगों ने घर पर हमला किया था. उस वक्त मां घर पर नहीं थी. इस घटना को लेकर भी उन्होंने गुमला थाने में आवेदन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.


इनपुट- आईएएनएस


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!