Gumla Police: झारखंड में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने उग्रवादी संगठन झांगुर गुट के कुख्यात सदस्य अरविंद उरांव को हथियारों समेत गिरफ्तार किया है. इस उग्रवादी के पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और जिंदा गोलियां बरामद हुई हैं. एसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को झांगुर गुट के उग्रवादी अरविंद उरांव के खिलाफ पुख्ता सूचना मिली थी. टीम बनाकर उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी से इलाके में शांति बहाल करने में मदद मिलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे हुआ ऑपरेशन?


एसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तेदार, देवरागानी क्षेत्र में लेवी वसूलने और दहशत फैलाने के इरादे से एक उग्रवादी सक्रिय है. इसके बाद एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी कर छापेमारी की, जिसके दौरान अरविंद उरांव को गिरफ्तार कर लिया गया.


ये भी पढ़ें- युवक की गोली मारकर बेरहमी से हत्या, शरीर पर कई निशान, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव


हत्या में भी था शामिल


बता दें कि अरविंद उरांव ने 27 जुलाई 2024 को नेतरहाट घाटी में पुलिस जवान अभिषेक कुमार की गोली मारकर हत्या की थी. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इस हत्या का आदेश झांगुर गुट के सुप्रीमो रामदेव उरांव ने दिया था. आरोपी अरविंद के खिलाफ बिशुनपुर और गुरदरी थाने में तीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज है.


रिपोर्ट- रणधीर


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!