गुमला: गुमला जिले के विशुनपुर थाना क्षेत्र के बनारी गोराटोली में रहने वाली 18 वर्षीय संध्या चिक बड़ाइक नामक एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह दुखद घटना शुक्रवार देर शाम की है. जब संध्या को फांसी पर लटका हुआ देखा गया, तो उसके परिवार वाले तुरंत उसे नीचे उतारकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र विशुनपुर लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि संध्या इंटर की छात्रा थी और इस साल ही 11वीं की परीक्षा पास कर 12वीं में दाखिल हुई थी. संध्या के पिता के देहांत के बाद उसके भाई रामवृक्ष ही घर की जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं. रामवृक्ष मजदूरी का काम करते हैं और अपने भाई-बहनों की पढ़ाई का खर्चा भी उठाते हैं. कुछ दिनों से संध्या बार-बार मोबाइल फोन की मांग कर रही थी. रामवृक्ष ने उसे समझाया कि जैसे ही पैसे आएंगे, वह मोबाइल खरीद देगा. लेकिन शुक्रवार की शाम संध्या गुस्से में आकर अपने कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी पर झूल गई. जब काफी समय बीत गया और संध्या दिखाई नहीं दी, तो परिवार वालों ने उसके कमरे में जाकर देखा. वहां संध्या फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी.


परिजनों ने तुरंत उसे फंदे से उतारकर स्वास्थ्य केंद्र ले आए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच-पड़ताल करने के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया. शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार वालों को सौंप दिया गया. बता दें कि यह घटना परिवार के लिए बेहद दुखद और दर्दनाक है. एक छोटी सी मांग पूरी ना होने के कारण संध्या ने यह कठोर कदम उठा लिया, जिससे पूरा परिवार शोक में डूब गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि सही कारणों का पता लगाया जा सके. इस घटना ने यह भी दिखाया कि मानसिक तनाव और छोटी-छोटी चीजों को लेकर भी गंभीरता से सोचना चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.


इनपुट- जी बिहार झारखंड ब्यूरो


ये भी पढ़िए- Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानें अपने जिले का हाल