हजारीबाग में अब धार्मिक स्थलों पर भी लगेंगे CCTV कैमरे, प्रशासन का कमेटियों को आदेश
Advertisement

हजारीबाग में अब धार्मिक स्थलों पर भी लगेंगे CCTV कैमरे, प्रशासन का कमेटियों को आदेश

जिला प्रशासन इन दिनों जितनी भी बैठकें समाज के हर तबके के साथ कर रहा है सभी में लोगों को दिशा निर्देश दिया जा रहा है कि अपनी कमेटी स्तर पर धार्मिक स्थलों के आसपास सीसीटीवी लगाएं.

हजारीबाग में धार्मिक स्थलों पर लगेंगे सीसीटीवी फुटेज. (फाइल फोटो)

हजारीबाग : जिला प्रशासन अब धार्मिक स्थलों पर भी अपनी निगाहें तेज करने वाला है. जिला प्रशासन ने मंदिर, गुरुद्वारे, चर्च, मस्जिद, दरगाह जैसी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की रणनीति में जुट गया है. प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि जो धार्मिक स्थल हैं उनके संचालक कमेटी अपने पैसों से मंदिरों के बाहर CCTV कैमरा लगाएं, ताकि अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके.

जिला प्रशासन इन दिनों जितनी भी बैठकें समाज के हर तबके के साथ कर रहा है सभी में लोगों को दिशा निर्देश दिया जा रहा है कि अपनी कमेटी स्तर पर धार्मिक स्थलों के आसपास सीसीटीवी लगाएं.

वहीं, जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि बाद में कंट्रोल रूम से सीसीटीवी को जोड़ दिया जाएगा, ताकि उन धार्मिक स्थानों पर भी नजर रखी जा सके. हजारीबाग जिला प्रशासन की ओर से डीसीएलआर शबिर अहमद ने इस बात की जानकारी दी है.

उन्होंने कहा कि अभी हजारीबाग में 190 सीसीटीवी कैमरे विभिन्न चौक-चौराहों पर लगाए गए हैं, जिनकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से की जा रही है. भविष्य में इनका दायरा और भी बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. संत कोलंबस कॉलेज तक और हजारीबाग-पटना रोड में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इससे प्रशासन एनएच पर भी अपराधियों पर नजर रख सकेगा. 

प्रशासन का कहना है सीसीटीवी कैमरे से हजारीबाग को लैस करने के बाद अपराधिक घटनाओं पर लगाम भी लगी है. उन्होंने यह भी बताया कि हजारीबाग के कई बैंकों के एटीएम और सार्वजनिक स्थानों पर भी CCTV कैमरा प्रशासन के द्वारा लगाया जा चुका है और अब धार्मिक स्थलों की बारी है. धार्मिक स्थलों पर असामाजिक तत्व ऐसा काम कर जाते हैं, जिससे आपसी सौहार्द बिगड़ जाती है. 

हजारीबाग में कई बार बड़ी घटना भी घट चुकी है. उसे नियंत्रण करने के लिए जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है. धार्मिक स्थलों के बोर्ड ने भी इस फैसले का स्वागत किया है. उनका कहना है कि सीसीटीवी लगवाने का फैसला एक अच्छा और सराहनीय कदम है.