Road Accident: बिहार-झारखंड में रफ्तार का कहर देखने को मिला. झारखंड के हजारीबाग में बालू ढुलाई करने वाले एक हाइवा ट्रक ने 6 लड़कियों को कुचल दिया. ये दर्दनाक हादसा हजारीबाग के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के खैरा बरकट्ठा रोड के पास हुआ. बताया जा रहा है कि सभी लड़कियां मॉर्निंग वॉक जा रही थीं. तभी बालू लोड हाइवा ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. हादसे का शिकार होने वाली सभी लड़कियां टाटीझरिया प्रखंड की खैरा की रहने वाली हैं, जो सिपाही भर्ती की तैयारी कर रही थीं. इसी के चलते वह सुबह-सुबह दौड़ने जाया करती थीं. तेज रफ्तार हाइवा ने सभी को अपने चपेट में ले लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी को हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. जहां 2 की गंभीर अवस्था को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. स्थानीय लोगों की मांग है कि अवैध बालू की ढुलाई की जा रही है, उसको जिला प्रशासन हजारीबाग तत्काल बंद करे. इसके अलावा जख्मी लड़कियों के परिजनों को मुआवजा दिया जाए. दुर्घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे हाइवा को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया है, लेकिन खलासी और ड्राइवर भागने में सफल रहे. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में देर रात एनकाउंटर,पुलिस हिरासत से फरार 2 बदमाशों को पुलिस ने मारी गोली


उधर बिहार के भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के विशंभरा गांव से लड़का देख कर लौटने के दौरान पवना थाना के बद्री बराव के टोला के पास बाईक सवार ने सीधा बिलजी के पोल में टक्कर मार दी. जिससे एक की मौत हो गई और दो घायल हो गए. प्राथमिक उपचार के बाद घायल को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर स्थिति को देख चिकिसकों ने घायल को पटना पीएमसीएच रेफल कर दिया. अन्य घायल का इलाज सदर अपस्ताल आरा में किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने घायलों के बयान पर एक मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुट गई है.