Benefits of khajoor tea:चाय पीना हर किसी को पसंद होता है. कुछ लोग तो चाय पीने के इतने शौकीन होते हैं कि बिना चाय पीए बिना दिन की शुरुआत ही नहीं होती है. सुबह जागते ही चाय की चुसकी लेना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ये चाय पीने की आदत आपके हेल्थ के लिए कितना नुकसानदायक हो सकता है. चीनी से बनी चाय का अधिक सेवन आपको कई तरह की समस्याएं हो सकती है. आप मधुमेह, मोटापे से लेकर कई अन्य बीमारियों से पीड़ित हो सकते हैं. इस सब से बचने के लिए लोग चीनी के जागर आर्टिफिशियल स्वीटनर का प्रयोग चाय बनाने में करने लगें हैं. ये आर्टिफिशियल स्वीटनर हेल्थ के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद नहीं होते हैं. 
ऐसे में आप भी अगर चाय में चीनी में मिठास के लिए कोई प्राकृतिक चीज का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप खजूर का उपयोग करके चाय में मिठास ला सकते हैं. खजूर की चाय न केवल चाय में मिठास लाएगी बल्कि यह आपके सेहत के लिए भी फायदेमंद है. आइए जानते हैं खजूर के चाय के सेहतमंद फायदे के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हार्ट को बनाए हेल्दी 
खजूर में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है. जिसके कारण यह कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में सहायता करता है. खजूर से बनी चाय पीने से बॉडी का रक्तचाप नियंत्रित रहता है, जिससे दिल से जुड़ी बीमारी होने का खतरा कम हो जाता है.


इम्यून सिस्टम को करे मजबूत 
खजूर में मैग्नीशियम की मात्रा पायी जाती है. खजूर में मौजूद ये मैग्नीशियम रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है. रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होने के कारण मौसम में बदलाव के कारण होने वाले सर्दी, बुखार बच सकते हैं.


कब्ज से मिलेगी निजात
बाजार में मिलने वाली चीनी से बनी चाय का सेवन करने से कब्ज और पाचन से जुड़ी दिक्कत होने लगती है. अगर आप इस समस्याओं से बचना चाहते हैं तो आप खजूर से बनी चाय का सेवन कर सकते हैं. खजूर में अधिक मात्रा में फाइबर मौजूद होता है. जिसके वजह से यह पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मददगार है. 


डिस्क्लेमर- यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य अध्ययन पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.


ये भी पढ़ें- How to Detox your body:जानें बॉडी को डिटॉक्स करने के कुछ आसान से घरेलू नुस्खें