Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में औषधि विभाग के करवाई से हड़कंप मचा है. मामला पटना के सबसे बड़े दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड स्थित दवा दुकान का है. जहां यह करवाई हुई है. मिली जानकारी अनुसार, डायलेक्स डीसी एनडीपीएस मामले में बीते 8 महीने पहले गिरफ्तारी और उससे पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने इस दुकान का जिक्र किया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


औषधि विभाग के अधिकारी पूरा मामला बताया
इस मामले की जानकारी देते हुए औषधि विभाग के अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पटना के गोविंद मित्रा रोड स्थित उदय पैलेस के मां चिंतपूर्णी देवी ड्रग फार्मा दुकान में रूटीन चेकप के तहत करवाई की गई है. यहां दवाओं के रख रखाव में भारी अनियमितता बरती गई है. दो दवा के सैंपल को जांच के लिए भेजा जा रहा है. 


​ये भी पढ़ें:50 मदरसों की मान्‍यता रद्द, इस जिले में सबसे ज्‍यादा, वेतन पर लगी रोक, जानें केस


जब्त दवाओं के सैंपल को जांच के लिए भेजा
औषधि विभाग के अधिकारी की माने तो नारकोटिक्स एक्ट के तहत दर्ज मामले में संबंधित दो जब्त सैंपल का जिक्र है. वहीं, एनडीपीएस एक्ट में पकड़े गए आरोपी ने दानापुर और पटना के गोविंद मित्रा रोड स्थित दुकानों का जिक्र पूछताछ में किया था. फिलहाल, जब्त दवाओं के सैंपल को जांच के लिए भेजा जा रहा है. 


ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ा जाए, अब कांग्रेस विधायक ने उठाई मांग


नकली दवा को मंडियों में बेचकर मोटी कमाई
बता दें कि औषधि विभाग की कार्रवाई राजधानी पटना के सबसे बड़े दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड में लगातार की जाती रही है. जिसमें बताया जाता है कि छापेमारी में दबाव के रखरखाव में अनियमितता बरतने सहित बिलों नहीं दिए जाने पर करवाई की जाती है. बहरहाल, जिन जीवन रक्षक दवाओं से लोगों की जिंदगियां बचाई जाती है. वहीं, कुछ मौत के सौदागर नकली दवा को मंडियों में बेचकर मोटी कमाई करते है. ऐसे ड्रग माफिया पर औषधि विभाग की टीम की पैनी नजर बनी रहती है.


रिपोर्ट: प्रकाश सिन्हा