Hair care tips: प्याज न सिर्फ हमारे खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये बालों से जुड़ी कई समस्याओं से निजात पाने में भी मददगार साबित होता है? हां, आपने सही पढ़ा! प्याज बालों के लिए एक घरेलू उपाय है. काले घने बालों की ख्वाहिश रखने वाले इस लेख पर खास ध्यान दें. इस लेख में, हम आपको बताएंगे कि प्याज की मदद से आप अपने बालों को कैसे बेहतर बना सकते हैं और इसका सही तरीका क्या है?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


प्याज के फायदे और पोषण
प्याज में विटामिन सी, विटामिन बी-6, मैग्नीशियम, पोटेशियम, फाइबर, और फोलेट जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं.


बालों को मजबूत बनाना 
प्याज बालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों को काला और मजबूत बनाने में मदद करते हैं. 


बालों का झड़ना कम करना 
इसके इस्तेमाल से बालों का झड़ना कम होता है और बाल पहले से ज्यादा शाइनी दिखने लगते हैं. 


बालों को मोटा बनाना
प्याज में मौजूद पोषक तत्व बालों के ग्रोथ को बढ़ाने में भी मदद करते हैं. 


इसे बालों में लगाने के लिए सबसे पहले 2 से 3 प्याज को छीलकर पानी से धोकर साफ कर लें. 


फिर प्याज को काटकर मिक्सर जार में डालें और पीसकर पेस्ट बना लें. 


इसके बाद प्याज के पेस्ट को कप में लेकर बालों की जड़ों में मसाज करें. 


इस हेयर मास्क को लगभग 30 मिनट तक बालों में लगाए रखें और फिर शैंपू से बाल धो लें. 


सावधानियां:
प्याज का उपयोग करते समय आपकी आँखों में जलन हो सकती है.