चारा घोटाला : लालू यादव की जमानत याचिका पर 5 जुलाई को होगी सुनवाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar543509

चारा घोटाला : लालू यादव की जमानत याचिका पर 5 जुलाई को होगी सुनवाई

अदालत ने सीबीआई के आग्रह को स्वीकार करते हुए मामले में सुनवाई के लिए पांच जुलाई की तिथि निर्धारित की है. दरअसल लालू की ओर से देवघर कोषागार से गलत तरीके से राशि की निकासी मामले में हाई कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई गई है.

लालू यादव की जमानत याचिका पर पांच जुलाई को होगी सुनवाई.

रांची : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर अब पांच जुलाई को सुनवाई होगी. शुक्रवार को जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में उनकी जमानत पर सुनवाई हुई. इस दौरान सीबीआई की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की गई.

अदालत ने सीबीआई के आग्रह को स्वीकार करते हुए मामले में सुनवाई के लिए पांच जुलाई की तिथि निर्धारित की है. दरअसल लालू की ओर से देवघर कोषागार से गलत तरीके से राशि की निकासी मामले में हाई कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई गई है.

सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद के अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने अदालत को बताया कि लालू प्रसाद का इलाज रिम्स में रहा है. तबीयत खराब होने की वजह से लालू की चिंता बढ़ती जा रही है. इलाज के बाद भी उनके स्वास्थ्य में बहुत ज्यादा सुधार नहीं है. इसके अलावा उन्होंने देवघर कोषागार मामले में सजा की आधी अवधि जेल में काट ली है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सजा की आधी अवधि काटने के बाद उन्हें जमानत की सुविधा मिलनी चाहिए.

चारा घोटाले से संबंधित देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू यादव को साढ़े तीन साल की सजा हुई है. फिलहाल वह रिम्स की चारदीवारी में कैद हैं. उनके अधिवक्ता के मुताबिक, 25 महीने से ज्यादा का वक्त लालू यादव कैद में गुजार चुके हैं. इसी को आधार बनाकर उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है. वहीं, इसी से जुड़े अन्य मामले में पशु चिकित्सक मनोज कुमार श्रीवास्तव को दो लाख का फाइन लगाते हुए हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है.