झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के एक नेता के अनुसार, 29 दिसंबर को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद सोरेन की मोदी से यह पहली मुलाकात एक शिष्टाचार भेंट थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की और राज्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की.
झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के एक नेता के अनुसार, 29 दिसंबर को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद सोरेन की मोदी से यह पहली मुलाकात एक शिष्टाचार भेंट थी. उन्होंने कहा कि यहां मोदी के आवास पर हुई बैठक में मोदी और सोरेन ने राज्य से संबंधित विशेष मुद्दों पर चर्चा की.
जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन झारखंड में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में 81 में से 47 सीटें जीतकर सत्ता में आया है. चुनाव में भाजपा को महज 25 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
इस मुलाकात के बाद बाहर निकले सीएम हेमंत सोरेन ने बताया कि पीएम के साथ यह मुलाकात शिष्टाचार मुलाकात थी. हेमंत सोरेन ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान उन्होंने पीएम से आग्रह किया कि झारखंड पर विशेष ध्यान रखा जाए, क्योंकि ये पिछड़ा राज्य है.
हेमंत सोरेन ने कहा कि जल्दी ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने पूर्व सीएम रघुवर दास को एसीबी की तरफ से दाखिल चार्जशीट पर कहा कि विभाग में अगर गड़बड़ी हुई है तो निश्चित रूप से सरकारी एजेंसी अपना काम करेगी. साथ ही अपने पिता शिबू सोरेन और जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को उन्होंने जन्मदिन की बधाई दी.