दानापुर: बिहार के पटना के पास दानापुर में अनुमंडल अस्पताल के सभी कर्मचारी वेतन नहीं मिलने की वजह से हड़ताल पर चले गए हैं. अनुमंडल अस्पताल का काम पूरी तरफ ठप हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, हड़ताल की वजह से स्वास्थ व्यवस्था चरमरा गई है. इलाज के लिए आए मरीज वापस लौट रहे हैं. अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर के कर्मचारी ने अस्पताल परिसर में ही  हड़ताल कर धरना पर बैठ गए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं.


इस हड़ताल की वजह से अस्पताल में दूर से आए मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन कर्मचारियों को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिल रहा जिससे नाराज कर्मचारियों ने हाथ में बैनर पोस्टर लिये स्वास्थ विभाग के नारेबाजी करते हुए अपने बकाया वेतन की मांग कर रहे हैं.


वहीं, हड़ताल कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि जब तक वेतन भुगतान नहीं होगा तब तक वो काम पर वापस नहीं लौटेंगे. अस्पताल में पूरी तरह से काम ठप हो गया है.